दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने एडवरटाइजिंग कंपनी के राजेश जोशी को किया गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाले में ED ने एडवरटाइजिंग कंपनी के राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है. जानें ताजा अपडेट

By Amitabh Kumar | February 9, 2023 10:38 AM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में विज्ञापन के पेशे से जुड़े राजेश जोशी को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों ने बताया कि जोशी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया. गोवा विधानसभा चुनाव में कथित तौर पर ‘‘रिश्वत’’ लेने-देने के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है.

जोशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है इडी

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने मामले में दाखिल किये अपने दूसरे आरोपपत्र में दावा किया है कि दिल्ली की अब रद्द कर दी गयी आबकारी नीति में कथित रूप से ली गयी 100 करोड़ रुपये की ‘‘रिश्वत’’ के एक हिस्से का इस्तेमाल 2022 के गोवा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के अभियान में किया गया. इडी मामले में अभी तक जोशी सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

मनीष सिसोदिया हैं आरोपी

इस मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और ईडी ने अपनी शिकायत में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सरकार के कई अन्य आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया है.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version