Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले दिल्ली-NCR की हवा जहरीली, GRAP-2 लागू
Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी के करीब पहुंच गई. जिसको ध्यान में रखकर दिल्ली एनसीआर में GRAP-2 लागू कर दिया गया. जिसके बाद कुछ चीजों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई.
Delhi Air Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया. जो खराब श्रेणी में आता है. 301 से 400 के बीच का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली की हवा जहरीली होने के साथ ही पूरे एनसीआर में GRAP 2 लागू कर दिया गया. पहले यहां GRAP 1 लागू था. लेकिन प्रदूषण स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंचने के बाद GRAP 2 लागू करने पर फैसला लिया गया.
किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी?
- जनरेटर के प्रयोग पर पाबंदी
- औद्योगिक गतिविधियों पर रोक
- सड़कों पर पानी छिड़काव करने का निर्देश
- सार्वजनिक वाहनों के प्रयोग का निर्देश
- मेट्रो के फेरे बढ़ाए जा सकते हैं.
- सीएनजी बसों के फेरे बढ़ाने का निर्देश
आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 रहा
आनंद विहार में सबसे अधिक एक्यूआई 430 रहा, इसके बाद वजीरपुर (364), विवेक विहार (351), द्वारका (335) और आरके पुरम (323) का स्थान रहा. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, सिरी फोर्ट, दिलशाद गार्डन और जहांगीरपुरी जैसे अन्य क्षेत्रों में एक्यूआई 318 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 313, नेहरू नगर में 310, अशोक विहार में 305 और बवाना में 304 रहा.
सोमवार को धुंध छाए रहने का अनुमान
आईएमडी ने सोमवार सुबह धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
