Cyclone Nivar Latest News : चक्रवाती तूफान निवार ने ली 3 की जान, 3 घायल 101 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त

Cyclone Nivar Latest News, Cyclone Nivara takes 3 lives, 3 injured, 101 huts damaged भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार' भले ही कमजोर पड़ गया है, लेकिन उसने अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ दिया है. तमिलनाडु में तूफान से तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल बताये जा रहे हैं. इसके अलावा 101 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हय जानकारी तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने दी.

By Agency | November 26, 2020 1:01 PM

Cyclone Nivar Latest News : भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ भले ही कमजोर पड़ गया है, लेकिन उसने अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ दिया है. तमिलनाडु में तूफान से तीन लोगों की अब तक मौत (Cyclone Nivara takes 3 lives) हो चुकी है. जबकि 3 लोग घायल बताये जा रहे हैं. इसके अलावा 101 झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. हय जानकारी तमिलनाडु के अतिरिक्त मुख्य सचिव अतुल्य मिश्रा ने दी. तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इससे पहले भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ पुडुचेरी के तट के पास से गुजरा और यह कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इससे पहले आईएमडी ने कहा था कि पुडुचेरी के पास तट से गुजरते समय तूफान की गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जो बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटे भी हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ 25 नवम्बर रात साढ़े 11 बजे से 26 नवम्बर तड़के ढाई बजे पुडुचेरी के पास एक तट से गुजरा. एक अन्य ट्वीट में उसने कहा, बेहद भीषण चक्रवाती तूफान ‘निवार’ , कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है.

Also Read: Farmers Protest LIVE: पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर हिंसक हुए किसान, पुलिस पर पथराव

इस बीच , तमिलनाडु और पुडुचेरी के अधिकारियों ने तूफान से पैदा होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए पहले ही कई एहतियाती कदम उठाए हैं. तूफान की वजह से कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी हुई है. तटीय इलाकों से एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है और एहतियाती तौर पर बिजली भी काट दी गई है.

Also Read: Coronavirus : देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 44 हजार से अधिक नये मामले, गोपाल राय पॉजिटिव

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version