Corona vaccine: देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू, जानें किस शख्स को लगा पहला वैक्सीन

नयी दिल्ली : भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona Vacccination) की शुरुआत की. देश का पहला कोरोना वैक्सीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नयी दिल्ली के एक स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार को लगाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी वहां मौजूद थे. वहीं एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन लगवाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2021 11:56 AM

नयी दिल्ली : भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण (Corona Vacccination) की शुरुआत की. देश का पहला कोरोना वैक्सीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नयी दिल्ली के एक स्वास्थ्य कर्मी मनीष कुमार को लगाया गया. इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्ष वर्धन भी वहां मौजूद थे. वहीं एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन लगवाया.

भारत के ड्रग कंट्रोलर ने भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन (Covaxin) को इस्तेमाल की मंजूरी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें और सरकार आपको वैक्सीन से संबंधित हर अपडेट समय-समय पर देती रहेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि टीकाकरण अभियान के पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. मोदी ने कहा कि कोरोना काल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने में सबसे अहम रोल निभाने वाले हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को सबसे पहले टीका लगाया जायेगा. देश भर में तीन करोड़ हेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स को चिह्नित किया गया है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन अभियान की शुरूआत करते भावुक हुए PM, कहा-कई साथी अस्पताल से नहीं लौटे

मोदी ने कहा कि पूरे देश में तीस करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जायेगा. मोदी ने संदेश दिया कि दवाई भी और कड़ाई भी. सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पहले फेज में तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जायेगा. उसके बाद 27 करोड़ लोगों को टीका लगाया जायेगा. उसके बारे में भी सरकार योजना तैयार कर रही है. बता दें कि दोनों टीकों की दो डोज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कारगर होगी.

केंद्र सरकार ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट तौर पर कहा कि टीका लगवाने के बाद भी किसी तरह की लापरवाही महंगी पड़ सकती है. वैक्सीन की पहली डोज लेने का यह मतलब नहीं है कि आप लापरवाही करेंगे और सुरक्षित रहेंगे. वैक्सीन की दोनों डोज लेने के कुछ दिनों के बाद ही शरीर में कोरोनावायरस से लड़ने की ताकत आती है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version