Coronavirus India LIVE : महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 67,123 नये मामले, 419 की मौत, जानें बाकी राज्यों का हाल

Coronavirus India Live : देश में 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद से चिंता बढ गई है. इधर दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन बीती रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है. झारखंड-यूपी-बिहार के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस निकल रहे हैं. महाराष्ट्र में नये मामले रोज रिकार्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना से संबंधित कर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2021 11:10 PM

मुख्य बातें

Coronavirus India Live : देश में 17 अप्रैल को लगातार तीसरे दिन कोरोना के 2 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद से चिंता बढ गई है. इधर दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन बीती रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लागू किया गया है. झारखंड-यूपी-बिहार के साथ-साथ बंगाल में भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा केस निकल रहे हैं. महाराष्ट्र में नये मामले रोज रिकार्ड तोड़ रहे हैं. कोरोना से संबंधित कर खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ…

लाइव अपडेट

झारखंड में एक दिन में कोरोना के 3,838 नये मामले, 30 लोगों की मौत

झारखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में 3,838 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, एक दिन में 30 लोगों की मौत हो गयी है. अकेले राजधानी रांची में 1,410 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में कुल 1,58,953 पॉजिटिव मामले हो गये हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 25,619 हो गयी है. 1,31,928 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 1,406 लोगों की मौत हो चुकी है.

बिहार में एक दिन में रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के 7870 नये मामले, 39,497 एक्टिव मामले

बिहार में कोरोना डराने लगा है. एक दिन में कोरोना संक्रमण के 7,870 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 39,497 हो गयी है. राजधानी पटना में कोरोना के सबसे ज्यादा 1898 नये मामले आये हैं.

दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 24,375 नये मामले, 167 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में रिकॉर्ड 24,375 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. 15,414 लोगों को एक दिन में ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. एक दिन में 167 और लोगों की मौत हो गयी है. दिल्ली में एक्टिव मामले बढ़कर 69,799 हो गये हैं. अब तक यहां 8,27,998 लोग संक्रमित हो चुके हैं. 7,46,239 लोग ठीक भी हुए हैं. इस संक्रमण की चपेट में आने से 11,960 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.

केरल में कोविड-19 के 13,000 से अधिक नये मामले, 27 की मौत

केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,835 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,21,167 लाख हो गये. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 80,019 हो गये हैं. संक्रमण के कारण 27 और मौतें होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 4,904 हो गई. आज कुल 3,654 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 11,35,921 तक पहुंच गई है.

राजस्थान में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 9,046 नये मामले, 37 लोगों की मौत

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकार्ड 9,046 नये मामले सामने आने के बाद शनिवार तक राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,04,355 हो गयी है. राज्य में इस घातक संक्रमण में और 37 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक संक्रमण से 3,109 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 59,999 हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1484, जोधपुर में 1265, कोटा में 1049, उदयपुर में 783, अलवर में 591 और भीलवाड़ा में संक्रमण के 407 नये मामले सामने आये हैं.

यूपी में कोविड-19 से एक दिन में सर्वाधिक 120 लोगों की मौत, 27,357 नये मामले

उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 120 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण के 27,357 नये मामले सामने आये हैं. इससे पहले सितंबर, 2020 में एक दिन में सबसे ज्यादा 113 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में अभी तक 8,21,054 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से अभी तक 9,703 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 7,831 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई और अब तक 6,41,292 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं.

मध्य प्रदेश में एक दिन में आये संक्रमण के 11,269 नये मामले, 66 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 11,269 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63,889 हो गयी है. वहीं एक दिन में इस संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 4,491 हो गयी है. एक दिन में 6,497 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में ठीक होने वालों की संख्या 3,27,452 हो गयी है.

महाराष्ट्र में एक दिन में 67,123 नये कोरोना के मामले, 419 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के नये मामलों में कोई कमी नहीं आ रही है. एक दिन में कोरोना के 67,123 नये मामले सामने आये हैं. वहीं एक दिन में 56,783 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 419 लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 6,47,933 हो गये हैं.

राज्यों के पास वैक्सीन की 1 करोड़ 58 लाख डोज : डॉ हर्षवर्धन

इस समय राज्यों के पास एक करोड़ 58 लाख डोज हैं और सप्लाई के अंदर वैक्सीन की 1,16,84,000 डोज हैं. वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए बात की. उन्होंने कहा कि देश में आज सुबह तक राज्यों को वैक्सीन की 14 करोड़ 15 लाख डोज सप्लाई की गयी है. वेस्टेज को मिलाकर सब राज्यों ने लगभग 12,57,18,000 वैक्सीन की डोज का इस्तेमाल किया है.

वैक्सीनेशन के लिए आयुसीमा घटाकर 25 साल करे सरकार: सोनिया

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना महामारी की मौजूदा स्थिति को लेकर शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वैक्सीनेशन के लिए आयुसीमा को घटाकर 25 साल किया जाए तथा अस्थमा, मधुमेह और कुछ अन्य बीमारियों से पीड़ित युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाया जाए.

500 रुपये का जुर्माना

रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर भारतीय रेलवे 500 रुपये का जुर्माना लगाएगा.

नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री से खुले बाजार में कोरोना वैक्सीन की बिक्री की अनुमति देने की अपील की

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वैक्सीन को खरीदने को इच्छुक नागरिकों के वास्ते खुले बाजार में उन्हें उपलब्ध कराने की अपील की है.

कोरोना संकट गहराने पर CM उद्धव ने की PM मोदी से बात

कोरोना संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से फोन पर बातचीत की है. उन्होंने सूबे में कोरोना से व्याप्त हालात के बीच ऑक्सीजन की किल्लत के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी और कहा कि महाराष्ट्र में 1200 से 1500 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है. स्थिति आपात है और ऐसे में एयरलिफ्ट करके ऑक्सीजन मुहैया कराया जाए.

तेलंगाना में 4,446 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा जारी है और 4,446 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.46 लाख के पार चली गयी है.

केजरीवाल ने की अपील 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर वीकेंड पर लगाए गए कर्फ्यू के कारण जनजीवन ठहर गया है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की.

उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740

भारत में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16,79,740 हो गई है. अब तक 1,26,71,220 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.

सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,79,740 हो गई है जबकि डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,26,71,220 पहुंच गई है.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,34,692 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,45,26,609 हुई. 1,341 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,75,649 हो गई है.

संतों से PM मोदी की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात किया हूं. सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं. मैंने इसके लिए संत जगत का आभारी हूं.

यूपी के डीजीपी समेत तीन आईपीएस कोरोना पॉजिटिव

यूपी के डीजीपी समेत तीन आईपीएस कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. डीजीपी अवस्थी होम आइसोलेशन में हैं. इधर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं.

कोरोना कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के केस की चेन तोड़ने के लिए आज रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो जाएगा. यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा.

हवा के रास्ते फैलता है कोरोना वायरस

प्रसिद्ध जर्नल द लांसेट ने अपनी एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है जिससे चिंता बढ गई है. दरअसल कहा जा रहा है कि कोरोना का ज्यादातर ट्रांसमिशन हवा के रास्ते से हो रहा है.

झारखंड में लगेगा लॉकडाउन ?

झारखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठा सकती है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार शाम 6:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी.

बिहार में लगेगा लॉकडाउन ?

बिहार में कोरोना की खतरनाक हो रही स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. मुख्य सचिवालय के सभागार में हुई समीक्षा बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग दूसरे राज्यों में हैं और वे वापस आना चाहते हैं, तो वे जरूर आये, यह बेहतर होगा. गौरतलब है कि 17 अप्रैल को कोरोना को लेकर राज्यपाल के स्तर पर सर्वदलीय बैठक होने वाली है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कोरोना के हालात का जायजा लेने के लिए सभी संबंधित विभागों के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ यह उच्च स्तरीय बैठक की है.

पहली बार बिहार के 21 जिलों में मिले 100 से अधिक नये केस

बिहार में कोरोना संक्रमण ने लगातार चौथे दिन नया रिकॉर्ड बनाया. शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक 6253 नये कोरोना मरीज मिले. इसके साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 33,465 हो गयी है. इससे पहले 15 अप्रैल को 6133, 14 अप्रैल को 4786 व 13 अप्रैल को 4157 नये कोरोना मरीज मिले थे. सबसे अधिक पटना जिले में 1364 नये पॉजिटिव मिले, जो गुरुवार की तुलना में 35 फीसदी कम है.

लगातार दूसरे दिन दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए

भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के दो लाख से अधिक नए मामले सामने आए. इस बीच, केंद्र सरकार ने स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सीन' के उत्पादन को दस गुना बढ़ाकर सितंबर तक 10 करोड़ खुराक तक पहुंचाने और एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर के निर्माण में तेजी लाने के लिए योजनाओं की शुरुआत की और मेडिकल ऑक्सीजन के भंडार को भी बढ़ाने के निर्देश देने का काम किया है.

पुणे में संक्रमण के 10,963 नए मामले

महाराष्ट्र के पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,963 नए मामले सामने आए तथा 109 और लोगों की मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14,912 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,912 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सूबे में इस वायरस से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,16,412 पहुंच गई है.

गुजरात में कोरोना वायरस के 8,920 नए मामले

गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आने से चिंता बढ गई है. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई.

बिहार में कोरोना संक्रमण के 6253 नए मामले सामने आए

बिहार में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 13 और लोगों की मौत हो जाने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 1688 हो गई. वहीं, 6253 नए मामले आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 307557 हो गयी.

महाराष्ट्र में सबसे अधिक 63,729 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक केस हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल में कोरोना केस

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के शुक्रवार को एक दिन में 6,910 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,795 पर पहुंच गई.

दिल्ली में 141 और मरीजों की मौत

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 19,486 नये मामले सामने आये. संक्रमण से 141 और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली में एक दिन की संक्रमितों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version