Coronavirus: दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज भारत में , अब तक करीब 60 हजार लोगों ने तोड़ा दम

Coronavirus, Covid-19 Tracker, Coronavirus Cases in India Today Latest News Update: देश में कोरोना का कहर का कम नहीं हो रहा. कुल मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.संक्रमितों की कुल संख्या 32 लाख के पार जा चुकी है. दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज भारत में सामने आए हैं. हालांकि हर दिन मौत के मामले सबसे ज्यादा अमेरिका-ब्राजील में आ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 2:24 PM

Coronavirus, Covid-19 Tracker, Coronavirus Cases in India Today Latest News Update: देश में कोरोना का कहर का कम नहीं हो रहा. कुल मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है.संक्रमितों की कुल संख्या 32 लाख के पार जा चुकी है. दुनिया में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीज भारत में सामने आए हैं. हालांकि हर दिन मौत के मामले सबसे ज्यादा अमेरिका-ब्राजील में आ रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,151 नए मरीज सामने आए और 1059 लोगों की मौत हो गई. ये कोरोना मामलों की संख्या बीते दिन दुनिया के बाकी देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 40,098 और 46,959 नए मामले आए हैं. भारत में 22 अगस्त को रिकॉर्ड 69,878 कोरोना मामले आए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 32 लाख 34 हजार 474 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 59,449 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 7 लाख 7 हजार हो गई और 24 लाख 67 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.

राहत की बात

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.83% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

इन राज्यों में इतनी मौतें

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में कोविड-19 से हुई कुल 59,449 मौतों में सबसे अधिक महराष्ट्र में 22,794 लोगों की जान गई है। इसके अलावा तमिलनाडु में 6,721, कर्नाटक में 4,958, दिल्ली में 4,330, आंध्र प्रदेश में 3,460, उत्तर प्रदेश में 3,059, गुजरात में 2,928, पश्चिम बंगाल में 2,909 और मध्य प्रदेश में 1,265 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है.

Also Read: Unlock 4: ना टोकन कटेगा, ना पार्किंग की इजाजत, कैश ट्रांजेक्शन भी बंद, जानें कोरोना संकट के बीच कैसे होगा मेट्रो का परिचालन

वहीं पंजाब में 1,178 , राजस्थान में 980, तेलंगाना में 780, जम्मू-कश्मीर में 638, हरियाणा में 623, बिहार में 519 , ओडिशा में 428, झारखंड में 347 , असम में 260, केरल में 244 , छतीसगढ़ में 221 , उत्तराखंड में 213, पुडुचेरी में 172, गोवा में 157 और त्रिपुरा में 83 लोगों की जान कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गई.

चंडीगढ़ में 40, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 37, हिमाचल प्रदेश में 30, मणिपुर में 24, लद्दाख में 24, नगालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन, दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो मरीजों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोगों को पहले से भी कोई बीमारी थी.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version