31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi के रोड शो पर कांग्रेस का बड़ा हमला, कहा- खोखले और नाटकीय आयोजन केवल मोदी के ढोलकियों को व्यस्त रखेंगे

दिल्ली में आज भाजपा एक रोड शो का आयोजन करने वाली है. इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं. भाजपा द्वारा आयोजित इस इवेंट पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा- खोखले और नाटकीय आयोजन केवल प्रधानमंत्री के ढोलकियों को व्यस्त रख सकते हैं.

Congress on BJP Roadshow: भारतीय जनता पार्टी आज दिल्ली में एक रोड शो का आयोजन करने वाली है. इस रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेने वाले हैं. भाजपा के तरफ से आयोजित किये गए इस इवेंट पर कांग्रेस ने अपना निशाना साधा है. निशाना साधते हुए कांग्रेस ने कहा है कि- भाजपा के इस खोखले और नाटकीय आयोजन से केवल प्रधानमंत्री के ढोलकियों को ही व्यस्त रखा जा सकता है.

कांग्रेस की सफलता से परेशान होकर तमाशे जैसा रोड शो

राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रस्तावित रोडशो पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस ने बयान देते हुए कहा कि- भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी को यह ‘‘तमाशे जैसा रोड शो आयोजित’’ करने को कहा है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू हो रही है. बैठक शुरू होने से पहले भाजपा ने पटेल चौक से एनडीएमसी के सभागार तक प्रधानमंत्री के लिए रोडशो का आयोजन किया है.

जयराम रमेश ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के महासचिव संवाद प्रभारी जयराम रमेश ने ट्विटर पर कहा- भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डरे हुए असुरक्षित प्रधानमंत्री ने भाजपा को तमाशे जैसा रोडशो आयोजित करने को कहा है जो कल राष्ट्रीय राजधानी में थोड़ी दूरी तय करेगा. जयराम रमेश ने कहा- ऐसे खोखले, नाटकीय आयोजन सिर्फ प्रधानमंत्री के ढोलकियों को व्यस्त रख सकते हैं. कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से डरे हुए हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: PM Modi Roadshow: पीएम मोदी आज दिल्ली में करेंगे रोड शो, ये सड़कें रहेंगी बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी
Also Read: Congress Rally: प्रियंका गांधी वाड्रा की कर्णाटक में आज रैली, विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की उम्मीद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें