नोटबंदी को जनता का समर्थन, बोले सीएम हिमंता सरमा- चुनावी जनादेशों ने भी किया साबित

नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने होहल्ला मचाया था, लेकिन 2016 के बाद से कई चुनावी जनादेशों ने ऐतिहासिक फैसले को जनता का समर्थन साबित किया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगी है

By Pritish Sahay | January 2, 2023 7:50 PM

सुप्रीम कोर्ट ने 2016 में केंद्र द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है. इसी कड़ी में असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि नोटबंदी को लेकर विपक्ष ने हो हल्ला मचाया था, लेकिन 2016 के बाद से कई चुनावी जनादेशों ने ऐतिहासिक फैसले को जनता का समर्थन साबित किया है. नोटबंदी से काले धन पर लगाम लगी है, नक्सली हिंसा में कमी आई है, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा मिला है और अब सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही ठहराया है.

फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही: बता दें, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के 2016 में 500 और 1000 रुपये की श्रृंखला वाले नोटों को बंद करने के फैसले को आज यानी सोमवार को 4:1 के बहुमत के साथ सही ठहराया. पीठ ने बहुमत से लिए गए फैसले में कहा कि नोटबंदी की निर्णय प्रक्रिया दोषपूर्ण नहीं थी. हालांकि न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना ने सरकार के फैसले पर कई सवाल उठाए. न्यायमूर्ति एसए नजीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा कि आर्थिक मामले में संयम बरतने की जरूरत होती है और अदालत सरकार के फैसले की न्यायिक समीक्षा नहीं कर सकती.

घोषित उद्देश्य को पाने में असफल- रमेश: बता दें, कांग्रेस ने नोटबंदी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले लेकर कहा कि यह निर्णय सिर्फ नोटबंदी की प्रक्रिया पर है, इसके परिणाम एवं प्रभाव पर नहीं है. ऐसे में यह कहना गलत है कि सर्वोच्च अदालत ने मोदी सरकार के कदम को जायज ठहराया है. इसी कड़ी में पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि नोटबंदी जैसे विनाशकारी कदम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए. जयराम रमेश ने कहा कि क्या नोटबंदी अपने घोषित उद्देश्य को पाने में सफल रही.

नोटबंदी को सही ठहराना भ्रामक: उन्होंने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी की ओर आगे बढ़ना, नकली मुद्रा पर अंकुश लगाना, आतंकवाद को खत्म करना और काले धन का पर्दाफाश करना जैसे घोषित उद्देश्‍यों में से किसी उद्देश्‍य को हासिल करने में कोई भी उल्‍लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं की जा सकी है. रमेश ने कहा कि यह कहना कि सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया है, पूरी तरह से भ्रामक और गलत है.

Also Read: Punjab News: सीएम भगवंत मान के आवास के पास मिला बम शैल, छानबीन में जुटी पुलिस

बीजेपी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक: वहीं, नोटबंदी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बीजेपी ऐतिहासिक बताया है. साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा है कि क्या नोटबंदी के खिलाफ अभियान चलाने के लिए वह देश से माफी मांगेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आतंकवाद की रीढ़ तोड़ने में नोटबंदी ने अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला ऐतिहासिक और देशहित था.

भाषा इनपुट के साथ