निहंग हमला : कटे हाथ को लेकर टू वीलर में अस्‍पताल पहुंचा ASI, डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे के ऑपरेशन के बाद जोड़ा

चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में डॉक्टरों ने रविवार को सहायक उप निरीक्षक का वह कटा हाथ सर्जरी से सफलतापूर्वक जोड़ दिया जो पंजाब के पटियाला में निहंगों के एक समूह के हमले में कट गया था.

By ArbindKumar Mishra | April 12, 2020 10:27 PM

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर) में डॉक्टरों ने रविवार को सहायक उप निरीक्षक का वह कटा हाथ सर्जरी से सफलतापूर्वक जोड़ दिया जो पंजाब के पटियाला में निहंगों के एक समूह के हमले में कट गया था.

यह जानकारी अधिकारियों ने दी. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बताया कि एएसआई हरजीत सिंह के हाथ को ठीक करने के लिए पीजीआई में 7:30 घंटे की लंबी सर्जरी चली. उन्होंने ने कहा, ‘मैं डॉक्टरों और सहयोगी स्टाफ की पूरी टीम को उनके इस कठिन परिश्रम के लिए धन्यवाद देता हूं और हरजीत सिंह के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं. पटियाला जिले की एक सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहने के बाद निहंगों के समूह ने पुलिस दल पर हमला किया था. इस हमले में सहायक उप-निरीक्षक हरजीत सिंह का हाथ तलवार से कट गया था जबकि पंजाब पुलिस के तीन अन्य पुलिसकर्मी और एक मंडी अधिकारी घायल हो गया था. पंजाब पुलिस ने हमले के सिलसिले में एक महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को गोली लगी है. इससे पहले हुई घटना में एक ‘मंडी’ अधिकारी भी घायल हो गया. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में सहायक उपनिरीक्षक हरजीत सिंह मदद मांगते हुए दिखाई देते हैं. एक व्यक्ति कटा हाथ उठाकर अधिकारी को देता है. उन्हें इसके बाद एक दुपहिया वाहन से वहां से ले जाया जाता है.

अन्य घायल पुलिसकर्मियों में सदर पटियाला के थाना प्रभारी भी शामिल हैं. ऐसे में जब कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू है, थोक बाजार के बाहर अवरोधक लगाए गए हैं और प्रवेश केवल कर्फ्यू पास धारक व्यक्तियों के लिए है. पुलिस ने बताया कि ‘निहंगों’ (परंपरागत हथियार रखने वाले और नीली लंबी कमीज पहनने वाले सिख) का एक समूह एक एसयूवी वाहन में पहुंचा और मंडी के अधिकारियों ने उन्हें रुकने के लिए कहा.

Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के बोकारो में 2 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोरोना से दूसरी मौत

पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा, उनसे (कर्फ्यू) पास दिखाने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपनी गाड़ी बैरिकेड से टकरा दी. इसके बाद समूह के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और पटियाला शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर बलबेरा गांव में अपने द्वारा प्रबंधित गुरद्वारा खिचरी साहिब भाग गए.

पुलिस ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला जोन) जतिंदर सिंह औलख के नेतृत्व में चलाए गए एक अभियान में पुलिस ने गुरद्वारे से एक किलोमीटर दूर लोगों की आवाजाही रोक दी और उसे घेर लिया. कई पुलिसकर्मियों ने आसपास के खेतों में मोर्चा संभाला. इस अभियान में पंजाब पुलिस का विशेष अभियान समूह (एसओजी) भी शामिल था.

Also Read: एक साथ ठहरे थे बिहार के 133 मजदूर, एक युवक में मिला कोरोना पॉजिटिव तो मचा हड़कंप

मीडिया को गुरद्वारे के पास जाने से रोक दिया गया. पंजाब पुलिस के महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि तीन पिस्तौल, पेट्रोल बम, तलवारें, चूरा पोस्त की बोरियां और एलपीजी सिलेंडर गुरद्वारे से बरामद किए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version