CCTV Footage : सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला इलाके में 6:52 पर क्या हुआ, वीडियो आया सामने
CCTV Footage of Delhi Blast :दिल्ली ब्लास्ट के ठीक पहले क्या हुआ था? आखिर ब्लास्ट किसने किया और कैसे? इन तमाम सवालों के जवाब जानने में अब आसानी हो सकती है, क्योंकि न्यूज एजेंसी पीटीआई ने दिल्ली विस्फोट से ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज जारी किया है.
CCTV Footage of Delhi Blast : सोमवार की शाम 6:52 बजे क्या हुआ था? यह जानना अब आसान हो गया है,क्योंकि विस्फोट के ठीक पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है. इस विस्फोट में अबतक 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं. इस वीडियो के सामने आने से जांच में काफी मदद मिलेगी और कई अहम खुलासे भी होंगे.
वीडियो फुटेज में क्या है?
सोमवार की शाम दिल्ली के लाल किला इलाके में जो विस्फोट हुआ, उसका सीसीटीवी फुटेज न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है.इस वीडियो फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि सिग्नल के पास एक कार काफी धीमी गति से आगे बढ़ रही है. विस्फोट उसी कार में हुआ है. कार के अगल-बगल में आॅटो और कारें चल रही हैं, जो सामान्य गति से चल रही हैं. धीमी गति से चल रही काले रंग की कार में विस्फोट हुआ, तो उसके आसपास की गाड़ियां भी उसके चपेट में आ गईं.
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
दिल्ली ब्लास्ट मामले में अबतक जो गिरफ्तारी हुई है और जो पूछताछ जारी है, उसके अनुसार डाॅ उमर नबी और अल फलाह विश्वविद्यालय के डाॅक्टर्स विस्फोटक जमा कर रहे थे और उनकी कोशिश यह थी कि वे किसी बड़े घटना को अंजाम दें. फरीदाबाद के अलफलाह विश्वविद्यालय में जब छापेमारी शुरू हुई, तो डाॅक्टर उमर नबी परेशान हो गया और कुछ विस्फोटक के साथ वहां से निकल गया. उनके एक साथी ने पूछताछ में बताया है कि वह हमेशा बैठकों में भारत के विभिन्न शहरों में ब्लास्ट कराने की बात करता था. दिल्ली में जो ब्लास्ट हुआ, वह काफी क्षमता का था. जांच में जब पुलिस ने मोबाइल डंप डेटा खंगाला तो पता चला कि गिरफ्तार डॉ मुजम्मिल गनई ने इस साल जनवरी में लाल किला इलाके की कई बार रेकी की थी, पुलिस ने उसके मोबाइल डंप डेटा का विश्लेषण किया है.
ये भी पढ़ें : Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट मामले में डाॅक्टर्स के बाद अब मौलवी गिरफ्तार, अल फलाह विश्वविद्यालय परिसर में था घर
