CBSE 10th 12th result 2021 : 22 जुलाई को तय होगा कब आयेगा रिजल्ट, कल बोर्ड के सभी कार्यालय करेंगे तैयारी

CBSE 10th 12th result 2021 : 22 जुलाई को तय होगा कब आयेगा 12वीं का रिजल्ट, कल बोर्ड के सभी कार्यालय करेंगे रिजल्ट की तैयारी सीबीएसई की ओर से आज यह जानकारी दी गयी है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए 22 जुलाई अंतिम तारीख है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2021 9:19 PM

CBSE 10th 12th result 2021 : 22 जुलाई को तय होगा कब आयेगा 12वीं का रिजल्ट, कल बोर्ड के सभी कार्यालय करेंगे रिजल्ट की तैयारी सीबीएसई की ओर से आज यह जानकारी दी गयी है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा की तिथि निर्धारित करने के लिए 22 जुलाई अंतिम तारीख है. उस दिन यह तय हो जायेगा कि बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट कब आयेगा.

बोर्ड ने संबंद्ध स्कूलों को पत्र लिखकर यह कहा है कि कल 21 जनवरी को सीबीएसई बोर्ड और स्कूल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने में व्यस्त होंगे. बोर्ड के कार्यालय खुले रहेंगे और स्कूलों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सभी क्षेत्रीय कार्यालय और मुख्यालय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक खुले रहेंगे.

गौरतलब है कि इस वर्ष कोरोना महामारी की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की गयी. विद्यार्थियों के हाफ ईयरली एग्जाम, माॅक टेस्ट आदि के आधार पर इस वर्ष रिजल्ट घोषित किया जायेगा.

सीबीएसई ने घोषणा की है इस वर्ष डिजी लाॅकर के जरिये भी मार्कशीट प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए विद्यार्थियों को डिजी लाॅकर में एकाउंट बनाना होगा. इसके अलावा सीबीएसई के अधिकारिक वेबसाइट पर तो रिजल्ट उपलब्ध होगा ही.

Also Read: Schools reopening Date : 26 जुलाई से इन शर्तों के साथ खुलेंगे स्कूल, जानें आपके राज्य का क्या है हाल

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version