JP Nadda: ’18 करोड़ सदस्यों के साथ BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी’, केरल में गरजे जेपी नड्डा

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, हम 18 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. भारत में हम एकमात्र विचारधारा-आधारित राष्ट्रीय पार्टी हैं. हमारी आर्थिक नीतियां गरीब समर्थक, किसान समर्थक, महिला समर्थक, युवा समर्थक हैं.

By ArbindKumar Mishra | September 26, 2022 6:07 PM

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस समय केरल दौरे पर हैं. जहां तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बता दिया है. उन्होंने कहा, चीन की पीपुल्स पार्टी के नौ करोड़ सदस्य हैं, जबकि भाजपा के आज की तारीख में 18 करोड़ सदस्य हैं.

18 करोड़ सदस्यों के साथ BJP दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, हम 18 करोड़ सदस्यों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं. भारत में हम एकमात्र विचारधारा-आधारित राष्ट्रीय पार्टी हैं. हमारी आर्थिक नीतियां गरीब समर्थक, किसान समर्थक, महिला समर्थक, युवा समर्थक हैं. उन्होंने आगे कहा, हम ऐसी पार्टी है जो एकता, विविधता में विश्वास करती है और जिसकी राष्ट्रीय प्रतिबद्धता अडिग है.

Also Read: Mission 2024: ‍BJP को हराने एक मंच पर जुटे विपक्ष के दिग्गज, बोले शरद पवार- लोकसभा चुनाव में होगा बदलाव

विपक्षी दल भ्रष्ट, वंशवादी दल हैं : नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और वाम दल सहित अन्य विपक्षी दलों के एकजुट होने के बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे सभी भ्रष्ट और परिवारवादी दल हैं. नड्डा ने कहा कि विपक्षी दल राज्य स्तरीय या क्षेत्रीय दल हैं तथा उनमें से ज्यादातार परिवारवादी दल हैं. उन्होंने कहा, हरियाणा में विपक्षी नेताओं की एक रैली में वे सभी देवीलाल की जयंती मनाने के लिए एकत्र हुए. उनके लिए दो चीजें समान हैं. एक तो यह कि वे सभी परिवारवादी दल हैं और दूसरा यह कि वे सभी आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनमें से कुछ जमानत पर हैं और अन्य नेता मामलों में आरोपी हैं. नड्डा ने कहा, इसलिए आप देख सकते हैं कि भाजपा किन चुनौतियों का सामना कर रही है.

बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो रहे विपक्षी दल

भाजपा विरोधी एक संयुक्त मोर्चा बनाने की दिशा में कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और अन्य प्रमुख विपक्षी नेताओं एक नये गठबंधन का आह्वान किया, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को भी रखा गया है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि द्वि-ध्रुवीय मुकाबला भाजपा की हार सुनिश्चित करेगा.