Bengaluru Jail Party : बेंगलुरु जेल में दारू, चखना और ‘पार्टी ऑल नाइट’, वीडियो वायरल

Bengaluru Jail Party : सामने आए ताजा वीडियो में कैदी प्लेट और मग बजाते नजर आ रहे हैं. वे “पार्टी ऑल नाइट” चिल्लाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उस घटना के बाद सामने आया है जब जेल में कई कैदियों को वीआईपी सुविधा देते हुए देखा गया था. इससे जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

By Amitabh Kumar | November 10, 2025 7:51 AM

Bengaluru Jail Party : बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल से नया वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में कैदी गाते, नाचते और जेल के अंदर पार्टी करते दिख रहे हैं. यह वीडियो उस विवाद के बाद सामने आया है जब इसी जेल में कई कैदियों को वीआईपी सुविधा मिलते हुए देखा गया था. इन कैदियों में एक आईएसआईएस में भर्ती करने और एक बलात्कार-हत्या का आरोपी शामिल है. इन घटनाओं ने जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी हो रहा है.

इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे ने खबर प्रकाशित की है. अधिकारियों का कहना है कि पहले वायरल हुए वीडियो 2023 के थे, लेकिन शनिवार को जारी नए वीडियो सिर्फ एक हफ्ते पुराने बताए जा रहे हैं. इनमें कैदी स्नैक्स खाते, कुछ पीते और प्लेट-मग बजाते दिख रहे हैं. वे “पार्टी ऑल नाइट” चिल्लाते नजर आ रहे हैं. शनिवार को वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटक के जेल डायरेक्टर जनरल ने जांच शुरू की. इन वीडियो में बेंगलुरु की परप्पना अग्रहारा सेंट्रल जेल के खतरनाक कैदी मोबाइल फोन यूज करते, स्मार्ट टीवी देखते और जेल के अंदर वीआईपी सुविधाओं का मजा लेते नजर आए.

यह भी पढ़ें : Watch Video : जेल में खूंखार कैदियों के पास कैसे पहुंचा मोबाइल और टीवी, वीडियो सामने आने के बाद मचा हड़कंप