Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री की होगी राजनीति में एंट्री ? कैबिनेट मंत्री बनाने की उठी मांग, जानें मामला

Bageshwar Dham: प्रदेश में समस्या निवारण मंत्रालय एवं धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाना चाहिए और इस मंत्रालय का मंत्री प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बना दिया जाना चाहिए. जानें कांग्रेस ने क्या की मांग

By Amitabh Kumar | February 21, 2023 7:22 AM

Bageshwar Dham : मध्यप्रदेश के चुनावी साल में शिवराज सरकार संतों की शरण में नजर आ रही है. इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा के साथ-साथ संतों पर भी कटाक्ष किया है जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इंदौर में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने दोनों संतों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग करके राजनीति गरम कर दी है.

क्या है वीडियो में

कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल पंडित प्रदीप मिश्रा कुबेरेश्वर धाम एंव पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर घाम को केबिनेट मंत्री बनाकर जनता को समस्याओं एंव युवाओं को बेरोजगारी से मुक्त करायें. सरकार की कैबिनेट ने जो कार्य 18 वर्ष में नहीं किया. वह मिनटों में दोनों महारथी करते हैं.

क्या कहा था पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बाघेश्वर घाम की शरण में पूर्व मुख्यंत्री कमलनाथ और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों पहुंचे थे. इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि मैं किसी भी राजनीतिक अकांक्षा को पूरा करने में असमर्थ हूं. मैं केवल हिंदू राष्ट्र की कामना करता हूं.

Also Read: Bageshwar Dham: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने कट्टा लेकर दिखायी दबंगई, शादी समारोह में मचाया उत्पात
सीएम शिवराज सिंह को पत्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने इस बाबत सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश में समस्या निवारण मंत्रालय एवं धार्मिक समस्या निवारण मंत्रालय बनाना चाहिए और इस मंत्रालय का मंत्री प्रदीप मिश्रा और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बना दिया जाना चाहिए.

https://twitter.com/_RakeshYadavINC/status/1627615663123726337
18 साल में प्रदेश की समस्याओं का समाधान नहीं

पत्र में लिखा गया है कि मध्य प्रदेश सरकार 18 साल में प्रदेश की समस्याओं का समाधान नहीं कर पायी है, लेकिन ये कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्र और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों की समस्याओं का समाधान बहुत ही जल्द कर रहे हैं. इसलिए इन्हें मंत्री बनाने की जरूरत है. इससे लोगों की सारी परेशानी खत्म हो जाएगी. साथ ही भाजपा सरकार की नाकामी से भी निजात मिल जाएगी.

Next Article

Exit mobile version