Tripura Election 2023: कांग्रेस और सीपीएम का होगा सफाया, बोले CM हिमंता बिस्व सरमा- बड़े अंतर से जीतेगी बीजेपी

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने त्रिपुरा के सूर्यमणि नगर में कहा कि बीजेपी इस बार त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वाम दल दोनों शून्य हैं, इसलिए वे एक शून्य तक जोड़ेंगे. राज्य में कांग्रेस और सीपीएम का सफाया हो जाएगा.

By Pritish Sahay | February 3, 2023 6:28 PM

Tripura Election 2023:पूर्वोत्तर के तीन राज्य मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुका है. राजनीतिक दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की ओर से एक बड़ा बयान आया है. त्रिपुरा चुनाव को लेकर हिमंता ने कहा है कि बीजेपी एक बार फिर सत्ता में काबिज होगी. उन्होंने कहा की बीजेपी बड़े अंतर से प्रदेश में एक बार फिर सरकार बनाएगी.

कांग्रेस और वाम दल का होगा सफाया: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने त्रिपुरा के सूर्यमणि नगर में कहा कि बीजेपी इस बार त्रिपुरा में और भी बड़े वोटों के अंतर से जीतेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वाम दल दोनों शून्य हैं, इसलिए वे एक शून्य तक जोड़ेंगे. राज्य में कांग्रेस और सीपीएम का सफाया हो जाएगा.

गौरतलब है कि त्रिपुरा चुनाव को लेकर बीजेपी से लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत से तैयारी में जुटी हैं. बीजेपी के बड़े नेता लगातार त्रिपुरा का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा दौरे पर हैं. उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हिए कहा कि देश की पहली नागरिक, हमारी राष्ट्रपति एक आदिवासी महिला हैं. यह हमारे देश की बदलती छवि है. हमारी विकास दर 6.8 फीसदी है, जो चीन और अमेरिका से ज्यादा है, यह हमारे देश की बदलती छवि है.


Also Read: जम्मू और कश्मीर: कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

बता दें, त्रिपुरा विधानसभा का चुनाव 16 फरवरी को होगा. यहां विधानसभा की 60 सीटें हैं. साल 2018 में त्रिपुरा की 60 सीटों में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल करते हुए 35 सीटों पर जीत दर्ज किया था. वहीं, सीपीएम सिर्फ 16 सीटों पर ही सिमट गई. अब एक बार फिर बीजेपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में कांग्रेस और सीपीएम का सूपड़ा साफ हो जाएगा. 

Next Article

Exit mobile version