‘हमें गणेश-लक्ष्‍मी जी का भी आशीर्वाद चाहिए’, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि एक तरफ हम देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद...इनके स्‍तंभ से ही देश तरक्‍की करेगा.

By Amitabh Kumar | October 28, 2022 11:56 AM

भारतीय करेंसी पर बयानबाजी का दौर अभी भी खत्‍म होता नजर नहीं आ रहा है. इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र की प्रति केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. उन्होंने पत्र ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगायी जाए.

क्‍या लिखा है पत्र में

दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को जो पत्र लिखा है, उसमें उन्होंने आग्रह किया है कि देश के 130 करोड़ लोगों की इच्‍छा है कि भारतीय करेंसी पर एक तरफ गांधी जी और दूसरी तरफ गणेश-लक्ष्‍मी जी की तस्‍वीर होनी चाहिए. आज देश की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही है. आजादी के 75 साल के बाद भी भारत विकासशील और गरीब देश में गिना जाता है. हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब हैं क्‍यों ?


भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए

अरविंद केजरीवाल ने आगे पत्र में लिखा है कि एक तरफ हम देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमें भगवान का आशीर्वाद भी चाहिए. ऐसा इसलिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों. सही नीति, कड़ी मेहनत और प्रभु का आशीर्वाद…इनके स्‍तंभ से ही देश तरक्‍की करेगा. उन्होंने कहा कि मैंने प्रेस वार्ता में यह मांग की थी. तब से सामान्‍य जन का भरपूर समर्थन इसे मिल रहा है. लोगों में इसे लेकर जबरदस्‍त उत्साह है. सभी लोग चाहते हैं कि इसे लागू किया जाए.

Also Read: करेंसी नोटों पर बी आर अंबेडकर का चित्र क्यों नहीं ? कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर किया हमला
भीमराव अंबेडकर का चित्र क्यों न छापा जाए ?

इधर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करेंसी नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी के चित्र प्रकाशित करने की मांग के एक दिन बाद कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आयी. कांग्रेस नेता ने अपने ट्विटर वॉल पर प्रतिक्रिया दी और सवाल पूछा कि नये नोटों पर संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का चित्र क्यों न छापा जाए ?

Next Article

Exit mobile version