“धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करते रहे,” ECI मामले में अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर तंज

Anurag Thakur vs Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने जोरदार हमला बोला है. ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए मिर्जा गालिब की शायरी का सहारा लिया और कहा- "धूल चेहरे पर थी और आइना साफ करता रहा."

By ArbindKumar Mishra | August 13, 2025 3:09 PM

Anurag Thakur vs Rahul Gandhi: चुनाव आयोग पर वोट चोरी और बीजेपी के साथ मिली-भगत के आरोप पर अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा- “अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी का नेतृत्व है. पार्टी के अंदर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठते हैं. जब वह चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोषी ठहराते हैं. कांग्रेस ने कहा, भाजपा के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई है. फिर उन्होंने कहा कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ. फिर उन्होंने कहा कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है.”

हर हार के बाद कांग्रेस नये बहाने ढूंढती है : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए कहा- “हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही. कांग्रेस ने आत्मचिंतन नहीं किया, बल्कि बार-बार ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही. बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में जुटी है.” ठाकुर ने आगे कहा- “कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे हैं राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया… बवंडर नहीं गलती है… मैं राहुल जी को यही कहूंगा- धूल चेहरे पर थी और आज आईना साफ करते रहे”.

कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी : अनुराग ठाकुर

राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- “अगर हम 1952 से शुरुआत करें तो कांग्रेस और सीपीआई ने मिलकर संविधान निर्माता और संत समान नेता डॉ. भीमराव अंबेडकर को चुनाव में हराया था. कांग्रेस ने 1952 के पहले ही चुनाव में चुनावी भ्रष्टाचार की नींव रखी थी. रिकॉर्ड देखें: 74,333 वोट खारिज हुए, जबकि अंबेडकर जी सिर्फ 14,561 वोटों से हारे. कांग्रेस ने यह सुनिश्चित किया कि एक संविधान निर्माता, एक दलित नेता, पहले ही चुनाव में खत्म हो जाए. सोचिए, जिसने संविधान बनाया, उसे कांग्रेस परिवार ने चुनावी धोखाधड़ी के जरिए हरा दिया.”

राजीव गांधी कहते थे वोटिंग मशीन से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी बैलेट पेपर : ठाकुर

सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, “इस परिवार और पार्टी की शुरू से परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं तो चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं. इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं. जब राजीव गांधी चुनाव हार गए, तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया. राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीन से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ.”

ममता बनर्जी ने 2005 में लोकसभा में दस्तावेज फेंके थे : अनुराग ठाकुर

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “मैं ममता बनर्जी से एक सवाल पूछना चाहता हूं. 2005 में लोकसभा में उन्होंने दस्तावेज फेंके थे जिसमें दावा किया गया था कि मतदाता सूची में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के नाम शामिल हैं. अब, जब हम उस गड़बड़ी को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वह बाधाएं खड़ी कर रही हैं. क्या वह तब झूठ बोल रही थीं या अब झूठ बोल रही हैं?”