पीएम मोदी और ममता बनर्जी में हुआ राहुल गांधी की छवि खराब करने का सौदा, अधीर रंजन चौधरी का गंभीर आरोप

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और दीदी के बीच राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि खराब करने का सौदा हुआ है. ममता बनर्जी ईडी-सीबीआई के छापे से खुद को बचाना चाहती हैं इसलिए वह कांग्रेस के खिलाफ हैं क्योंकि पीएम इससे खुश होंगे.

By ArbindKumar Mishra | March 20, 2023 10:25 AM

राहुल गांधी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा है. चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर बोल रही हैं.

पीएम और दीदी के बीच हुआ सौदा : अधीर रंजन

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ममता बनर्जी पीएम के इशारे पर बोल रही हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और दीदी के बीच राहुल गांधी और कांग्रेस की छवि खराब करने का सौदा हुआ है. ममता बनर्जी ईडी-सीबीआई के छापे से खुद को बचाना चाहती हैं इसलिए वह कांग्रेस के खिलाफ हैं क्योंकि पीएम इससे खुश होंगे.

ममता बनर्जी ने राहुल गांधी को लेकर क्या दिया था बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा ब्रिटेन में की गई टिप्पणियों के लिए संसद की कार्यवाही बाधित कर उन्हें ‘हीरो’ बनाने की कोशिश कर रही है ताकि ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाया जा सके.

Also Read: ‘सावरकर समझा क्या… नाम- राहुल गांधी है’, कांग्रेस ने सावरकर का नाम लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही : ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा से लड़ने में नाकाम रही है और पश्चिम बंगाल में भाजपा के साथ उसकी मौन सहमति है.

Also Read: Privilege Motion: अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस पर लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का हीरो बनाना चाहते हैं : सांसद अबू ताहिर

टीएमसी के मुर्शिदाबाद जिला प्रमुख एवं सांसद अबू ताहिर ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, भाजपा अपने हितों की पूर्ति के लिए ऐसा कर रही है ताकि अन्य विपक्षी दल आम लोगों से जुड़े मुद्दों को नहीं उठा सकें. वे राहुल गांधी को विपक्षी खेमे का हीरो बनाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version