शार्प टर्न पर संतुलन खो बैठा ड्राइवर, उत्तराकाशी में बस भागीरथी में गिरी, 22 की मौत

उत्तरकाशी/इंदौर : इंदौर के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री धाम से लौटते समय गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में 22 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के संबंध में इंदौर कलेक्टर ने जानकारी दी कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 8:29 AM

उत्तरकाशी/इंदौर : इंदौर के यात्रियों से भरी बस गंगोत्री धाम से लौटते समय गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी के पास 300 मीटर गहरी खाई में गिर गयी. इस हादसे में 22 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सात से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे के संबंध में इंदौर कलेक्टर ने जानकारी दी कि 22 शव अभी तक मिले हैं जबकि 7 घायलों की भी जानकारी प्राप्त मिली है. मृतकों और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.

बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद दो बसों में सवार 57 यात्रियों का यह दल केदारनाथ की ओर रवाना हुआ था. एक बस में चालक-परिचालक समेत 31 तो दूसरी में 30 यात्री सवार थे. शाम करीब छह बजे 30 यात्रियों से भरी बस उत्तरकाशी से 25 किमी दूर गंगोत्री हाईवे पर नालूपानी में खाई में गिर गयी जबकि कुछ यात्री भागीरथी नदी में भी जा गिरे. जिस स्थान से बस गिरी है, वहां काफी ऊंचाई है.

खबरों के अनुसार शार्प टर्न होने से चालक संतुलन बिगड़ गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद शाम साढ़े छह बजे जिलाधिकारी व एसपी सहित बचाव दल मौके पर पहुंचा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के परिजन को एक-एक लाख व घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

जिस जगह हादसा हुआ, वह पथरीला इलाका है. इस वजह से गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए और घाटी में यात्रियों के शव इधर-उधर बिखर गए. बस तो नदी में नहीं समाई, लेकिन इसमें सवार कुछ लोगों के बहने की भी आशंका जतायी जा रहा है. आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जल पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस की टीमों को बस तक पहुंचने में काफी दिक्कत हुई.