Fact Check : मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को हाथी ने रास्ते से हटा दिया, देखें वीडियो
Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हाथी पुलिस वाले को हटाता नजर आ रहा है. वीडियो कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिर का बताया जा रहा है. जानें इस वीडियो के बारे में यहां.
Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कर्नाटक के प्रसिद्ध मंदिर का बताया जा रहा है. ANUPAM MISHRA @scribe9104 नाम के यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को मंदिर के हाथी ने रास्ते से हटा दिया. इस वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
कर्नाटक के प्रसिद्ध कुक्के सुब्रह्मण्यम मंदिर में श्रद्धालुओं को रोक रहे पुलिसकर्मी को मंदिर के हाथी ने रास्ते से हटा दिया 😎
— ANUPAM MISHRA (@scribe9104) December 6, 2025
pic.twitter.com/MeVorB0kHo
जब इस वायरल वीडियो के संबंध में Grok से सवाल किया गया तो उसका जवाब भी आया. Grok ने वीडियो को लेकर जो जानकारी दी वो इस प्रकार है–कर्नाटक के कुक्के सुब्रमण्य मंदिर का यह वीडियो दिखाता है कि मंदिर की हाथिनी यशस्विनी तीर्थवारी अनुष्ठान के दौरान एक पुलिसकर्मी को हल्के से धक्का देती है. रिपोर्टों के मुताबिक वीडियो असली है और किसी को कोई चोट नहीं लगी. जानकारी के स्रोत पब्लिक टीवी और स्थानीय समाचार हैं. हालांकि, कमेंट में लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह AI-जनरेटेड है, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स इसे रियल बता रही है.
यह भी पढ़ें : Viral Video: ऑटो में राजा की तरह घूमता दिखा बछड़ा, वीडियो देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गयी
हाथी धक्का देता है पुलिसवाले को
इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि मंदिर में एक पुलिस वाला भक्तों को कंट्रोल कर रहा है. ठीक इसी वक्त पीछे से एक विशाल हाथी आता है. वह अपनी सूंड से पुलिसवाले को धक्का देता है. इस धक्के के बाद पुलिसकर्मी जमीन पर गिर जाता है. इस घटना को देखकर वहां मौजूद लोग डर जाते हैं. हालांकि इसके बाद लोग हाथी की ओर पानी उठाकर डालते हैं. इसका आनंद हाथी लेता नजर वीडियो में आ रहा है.
वीडियो पर यूजर कर रहे हैं कमेंट
इस वायरल वीडियो पर यूजर लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पुलिसकर्मी भी गलत नहीं है. व्यवस्था देने के लिए, सुरक्षा के कारण अपना दायित्व निभा रहा है. दोनों ही बातों में सकारात्मक देखें तो उचित होगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस वीडियो से ये सीख मिलती है कि, सच्चे भक्त और भगवान के बीच में नहीं आना चाहिए.
