Cold Wave Warning: 8,9,10,11 और 12 दिसंबर को इन राज्यों में कोहरा और शीतलहर की चेतावनी, पारा गिरने की संभावना

Cold Wave Warning: मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक देश के कई राज्यों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की संभावना है. जबकि 12 दिसंबर तक कोहरी को भी लेकर चेतावनी जारी की गई है.

Cold Wave Warning: मौसम विभाग के अनुसार 8 और 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

Cold Wave Warning: 12 दिसंबर तक इन राज्यों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को पस्चिमी मध्य प्रदेश, 8 और 9 दिसंबर को ओडिशा, 8-10 दिसंबर के दौरान हिमाचल प्रदेश और 8-12 दिसंबर के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

Cold Wave Warning: 8 से 10 दिसंबर के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार अंडमान और निकोबार में कुछ स्थानों पर आंधी, तड़ित और हवा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 दिसंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Kal ka Mausam: 9 दिसंबर तक इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, घना कोहरा छाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By ArbindKumar Mishra

मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >