31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब के गुरदासपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा मिला

गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब के डेरा बाबा नानक सेक्टर में एक खेत में संदिग्ध रूप से पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला. यह गुब्बारा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भगताना बोहरवाल में सिमरजीत सिंह की खेत में मिला. सिंह ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. डेरा बाबा नानक के डीएसपी सुरिन्दर पाल बंसल […]

गुरदासपुर (पंजाब) : पंजाब के डेरा बाबा नानक सेक्टर में एक खेत में संदिग्ध रूप से पाकिस्तान से आया एक गुब्बारा मिला. यह गुब्बारा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे भगताना बोहरवाल में सिमरजीत सिंह की खेत में मिला. सिंह ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया. डेरा बाबा नानक के डीएसपी सुरिन्दर पाल बंसल और एसएचओ जरनैल सिंह की अगुवाई में पुलिस की एक टीम खेत में गई और इस गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया.

पुलिस ने कहा कि इस गुब्बारे के साथ एक पर्ची पाई गई जिसमें दो पाकिस्तानी नागरिकों के नाम और तीन मोबाइल नंबर लिखे थे. पुलिस को संदेह है कि हो सकता है कि यह गुब्बारा पाकिस्तान के मादक पदार्थ तस्करों द्वारा भारतीय तस्करों के लिए भेजा गया हो. हालांकि पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें