नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और योजनाओं पर सवाल खड़ा करते हुए उनपर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा, हमें क्या चाहिए क्लीयर विजन और सुसंगत रणनीति. मतलब साफ दृष्टि होनी चाहिए, आदमी क्या करना चाहता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते ही नहीं कि वे क्या करना चाहते हैं. वह एक जगह से दूसरी जगह उछल रहे हैं.
मोदी के पास नहीं है क्लियर विजन : राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और योजनाओं पर सवाल खड़ा करते हुए उनपर जोरदार हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा, हमें क्या चाहिए क्लीयर विजन और सुसंगत रणनीति. मतलब साफ दृष्टि होनी चाहिए, आदमी क्या करना चाहता है. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जानते ही नहीं कि […]

प्रधानमंत्री को लगता है अंतरराष्ट्रीय कूटनीति उनकी कल्पना और सनक के हिसाब से काम करती है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के अचानक पाकिस्तान दौरे पर भी निशाना साधा. गांधी ने कहा, प्रधानमंत्री को एक दिन अचानक लगा कि उन्हें पाकिस्तान जाना चाहिए वह उठे और सीधे पाकिस्तान चले गये क्या इसी तरह वह अंतराष्ट्रीय कूटनीति चलायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है