Watch Video : काफी दूर पैदल चले पीएम मोदी, कर्तव्य पथ का वीडियो आया सामने

Watch Video : 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर भारत ने सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद आम लोगों का अभिवादन किया. इसका वीडियो सामने आया है.

Watch Video : भारत ने सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर अपनी सैन्य ताकत का भव्य प्रदर्शन किया. परेड में ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल की गई मिसाइलें, युद्धक विमान, नई सैन्य यूनिट और मॉडर्न वेपन सिस्टम शामिल रहीं. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्री, शीर्ष सैन्य अधिकारी, विदेशी राजनयिक और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री ने कर्तव्य पथ पर तिरंगों के सैलाब और उत्साहित लोगों के बीच हाथ हिलाकर मौजूद भीड़ का अभिवादन किया. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी काफी दूर तक पैदल ही चल रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थी. कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह की थीम ‘वंदे मातरम के 150 वर्ष’ है. समारोह शुरू होने से पहले, राष्ट्रपति मुर्मू ‘पारंपरिक बग्गी’ में बैठकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं. परेड में प्रदर्शित मेन वेपन सिस्टम में ब्रह्मोस और आकाश वेपन सिस्टम, रॉकेट लॉन्चर ‘सूर्यास्त्र’, मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन और स्वदेशी रूप से निर्मित सैन्य प्लेटफार्मों और हार्डवेयर की एक सीरीज शामिल थी.

यह भी पढ़ें : 77th Republic Day 2026: सेना, युवा, ब्रह्मोस, अपाचे, धनुष, राफेल, सुखोई की परेड, कर्तव्य पथ पर दिखी भारत की ताकत

करीब 100 सांस्कृतिक कलाकारों की परेड की शुरुआत हुई, जिसका विषय ‘विविधता में एकता’ है. इसके जरिए देश की एकता और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करते हुए संगीत वाद्ययंत्रों की एक भव्य प्रस्तुति दी गई. इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा सलामी लेने के साथ परेड की शुरुआत हुई. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार ने किया जो दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Amitabh Kumar

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >