Kal ka Mausam : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आसमान साफ रहा और सुबह ठंड रही. 27 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जा सकता है. 28 जनवरी को सुबह के वक्त कोहरा छा सकता है.
राजस्थान में बारिश की संभावना
राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार से कई इलाकों में बारिश की संभावना है. विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को एक्टिव होने की संभावना है. इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं 27 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा के अलावा अजमेर संभाग के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
बिहार में जारी किया गया अलर्ट
बिहार में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 जनवरी को राज्य के पांच जिलों में मौसम खराब हो सकता है. हालांकि 27 जनवरी के लिए कोई मौसम चेतावनी नहीं दी गई है. IMD ने 5 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और गोपालगंज में बिजली चमकने की संभावना जताई है.
झारखंड में बारिश की संभावना नहीं
अब झारखंड के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने वाली है. आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया जाएगा. दिन का तापमान भी बढ़ सकता है. 29 और 30 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है.
यह भी पढ़ें : Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड के बीच झमाझम बारिश का अलर्ट, इन 5 जिलों में चलेगी 30-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में जबकि 27 और 28 जनवरी को उत्तराखंड में तेज हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी का नया दौर शुरू होने की संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
27 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. 27 और 28 जनवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही 28 जनवरी को छत्तीसगढ़ में भी हल्की बारिश हो सकती है.
