खट्टर या फिर शिवराज… BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर किन 4 नामों की हो रही चर्चा?

BJP New President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव बहुत जल्द हो सकता है. इस बार कुछ नामों की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. आइए उन 4 नामों के बारे में बताते हैं जिनकी चर्चा सबसे अधिक है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 5, 2025 5:11 PM

BJP New President: बीजेपी को अब नया अध्यक्ष मिलने ही वाला है. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर साउथ तक इस बार की चर्चा तेज हो गई है. 20 मार्च के बाद आरएसएस की सांगठनिक बैठक होने वाली है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल होंगे. कयास लगाया जा रहा है कि होली के तुरंत बाद बीजेपी को नया कप्तान मिल सकता है. आइए आपको उन 4 नामों के बारे में बताते हैं जिसकी अध्यक्ष बनने की संभावना जताई जा रही है.

शिवराज सिंह चौहान पर सबकी नजरें

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा सबसे ज्यादा तेज है. शिवराज सिंह चौहान को पुराना संघ से जुड़ा हुआ नेता माना जाता है और बीजेपी के बड़े ओबीसी चेहरा भी हैं. ऐसे में इस बार बीजेपी शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा दांव लगा सकती है.

धर्मेन्द्र प्रधान की हो रही चर्चा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का भरोसेमंद नेता माना जाता है. धर्मेन्द्र प्रधान ने ओडिशा में पार्टी को जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इस बार कयास लगाया जा रहा है कि धर्मेन्द्र प्रधान को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.

मनोहर लाल खट्टर को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

मनोहर लाल खट्टर को पीएम मोदी का खास माना जाता है. फिलहाल मनोहर लाल खट्टर केंन्द्रीय मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. मनोहर लाल खट्टर का संगठन में अच्छा प्रभाव है. वह पहले भी पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इस बार पार्टी मनोहर लाल खट्टर पर भरोसा जता सकती है.

भूपेन्द्र यादव के पास है संगठन का अनुभव

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के पास पार्टी के संगठन का अच्छा अनुभव है. ये बिहार समेत कई राज्यों के चुनावों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. संघ में इसका अच्छा प्रभाव माना जाता है यही कारण है कि इस बार भूपेन्द्र यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा अधिक है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान