दिल्‍ली के भजनपुरा में भीषण हादसा, कोचिंग सेंटर की बील्डिंग गिरी, 4 छात्र समेत पांच की मौत

नयी दिल्ली :दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक इमारत का चौथा ढह जाने के कारण चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे.... दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2020 7:04 PM

नयी दिल्ली :दिल्ली के भजनपुरा में शनिवार को एक इमारत का चौथा ढह जाने के कारण चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत में कोचिंग सेंटर चल रहा था और करीब 30 छात्र पढ़ रहे थे.

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इमारत में एक कोचिंग सेंटर चल रहा था. मलबे में कुछ छात्रों के फंसे होने का अंदेशा है. अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को शाम करीब साढ़े चार बजे सूचना मिली.

इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख ने बताया कि कम से कम 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन छात्र अब भी लापता हैं.