#RafaleVerdict : गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कांग्रेस नेताओं को मिला करारा जवाब, देश से मांगें माफी

नयी दिल्ली : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिव्यू पिटिशन खारिज किये जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोर्ट का यह निर्णय उन लोगों को करारा जवाब है, जो दुर्भावनापूर्ण आधारहीन अभियान चलाकर मोदी सरकार को बदनाम कर रहे थे.... शाह ने कहा कि आज के निर्णय से मोदी सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2019 4:58 PM

नयी दिल्ली : राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिव्यू पिटिशन खारिज किये जाने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोर्ट का यह निर्णय उन लोगों को करारा जवाब है, जो दुर्भावनापूर्ण आधारहीन अभियान चलाकर मोदी सरकार को बदनाम कर रहे थे.

शाह ने कहा कि आज के निर्णय से मोदी सरकार की साख और मजबूत हुई है और यह बात पुख्ता हुई है कि यह सरकार पारदर्शिता के साथ काम करती है और भ्रष्टाचार मुक्त है.

राफेल मुद्दे को लेकर जिस तरह संसद को बाधित किया और कामकाज को ठप किया गया वह शर्मनाक था, अब इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. जो समय विपक्ष ने बर्बाद किया, उस समय में लोक कल्याण के कई कार्य हो सकते थे. कोर्ट के इस फैसले के बाद कांग्रेस के उन नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए जिनके लिए राजनीति देश से बढ़कर है.