1984 सिख दंगा : उम्रकैद की सजा सुनाये जाने के बाद सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया

नयी दिल्ली : 1984 सिख दंगा के दोषी सज्जन कुमार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 दिसंबर को उन्हें सिख विरोधी दंगों का दोषी करार दिया था और उम्रकैद की सजा सुनायी थी.... भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 52 दलित और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2018 3:48 PM


नयी दिल्ली :
1984 सिख दंगा के दोषी सज्जन कुमार ने आज दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 दिसंबर को उन्हें सिख विरोधी दंगों का दोषी करार दिया था और उम्रकैद की सजा सुनायी थी.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने 52 दलित और आदिवासी को गुलाम बनाये जाने पर आश्चर्य जताया

दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें लोगों को उकसाने और भड़काने का दोषी करार दिया है. उन्हें आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया गया है. कोर्ट ने उन्हें 31 दिसंबर तक आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया था. उच्च न्यायालय ने कहा कि कुमार को ताउम्र जेल में रहना होगा.

अदालत ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद बलवान खोखर, सेवानिवृत्त नौसेना अधिकारी भागमल, गिरधारी लाल, पूर्व विधायक महेंद्र यादव और कृष्ण खोखर की दोषिसद्धि भी बरकरार रखी.सजा का ऐलान होने के बाद 20 दिसंबर को सज्जन कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आत्मसर्मपण के लिए 30 जनवरी तक का समय मांगा लेकिन कोर्ट ने उन्हें अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया.

2019 के चुनाव में आदिवासी वोटर्स होंगे भाजपा के निशाने पर, रणनीति बनाने के लिए फरवरी में होगा महाजुटान