BMC जीत के बाद सुधांशु त्रिवेदी का तंज, क्या अब भी जिंदा है INDIA गठबंधन?
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में BMC जीत के बाद BJP ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर सवाल उठाए. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास मॉडल पर जनता की मुहर हैं. उन्होंने युवाओं के समर्थन और देशभर में BJP की बढ़ती पकड़ का दावा किया.
महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर सीधा हमला बोला है. मंगलवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया है कि विपक्ष अंदर से कमजोर हो चुका है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या INDIA गठबंधन अब भी मौजूद है या नहीं?
‘वोट चोरी’ के आरोपों पर तंज
सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो लोग वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, उन्हें यह बताना चाहिए कि उनके सहयोगी किसने चुराए मोदी ने या शाह ने? उनके मुताबिक, नगर निकाय चुनावों के नतीजों ने विपक्ष के अंदरूनी मतभेदों को उजागर कर दिया है.
VIDEO | Delhi: On opposition leaders calling foul in the Maharashtra civic polls, BJP spokesperson and MP Sudhanshu Trivedi says, “Those who cannot even keep their alliance partners together are now making allegations. The reality is that the INDI Alliance has not won a single… pic.twitter.com/YFDe9eWLyK
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2026
BMC में महायुति की बड़ी जीत
BJP प्रवक्ता ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में BJP नीत महायुति की जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि BMC एशिया की सबसे बड़ी नगर निगमों में से एक है. सुधांशु त्रिवेदी के अनुसार, आज सभी ने देखा कि BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों महायुति ने BMC चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में BJP और NDA की बढ़ती स्वीकार्यता को दिखाता है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने विकास, सांस्कृतिक गौरव और आर्थिक समृद्धि के मॉडल पर भरोसा जताया है.
युवाओं का समर्थन और देशभर में बढ़ती पकड़
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह जीत सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में केरल के तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में BJP ने पहली बार बहुमत हासिल किया है, जो पार्टी के बढ़ते जनाधार का संकेत है. उन्होंने युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि Gen Z ने विकसित भारत के लिए वोट दिया. उनके मुताबिक, युवा और पहली बार वोट देने वाले मतदाता BJP के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, रोजगार और मजबूत राष्ट्रीय पहचान के एजेंडे से जुड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
महाराष्ट्र निकाय चुनाव के परिणाम के बाद क्या होगा ठाकरे भाइयों का? चाचा–भतीजा पर भी नजर
अगले 2 दिन चलेगी शीतलहर, बारिश को लेकर भी IMD ने जारी किया अलर्ट
