दिल्ली के वसंत कुंज एंक्लेव में फैशन डिजाइनर माला लखानी और घरेलू सहायिका की हत्या

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इंक्लेव में स्थित एक घर में एक महिला और उसकी घरेलू सहायिका की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वसंत कुज (दक्षिण) पुलिस स्टेशन को गुरुवार तड़के घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2018 10:48 AM


नयी दिल्ली :
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इंक्लेव में स्थित एक घर में एक महिला और उसकी घरेलू सहायिका की हत्या कर दी गयी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वसंत कुज (दक्षिण) पुलिस स्टेशन को गुरुवार तड़के घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान फैशन डिजाइनर माला लखानी और उसकी घरेलू सहायिका के रूप में हुई. दोनों की उम्र 50 साल से अधिक है. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) देवेंद्र आर्य ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया है और तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि घटना की आगे जांच की जा रही है.