दिल्ली में शुरू हुई पिंक लाइन मेट्रो सेवा, 296 किलोमीटर का हुआ नेटवर्क
नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के तीसरे चरण के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर खंड पर मेट्रो सेवा को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखायी. इसे पिंक लाइन नाम दिया गया है. इस खंड के जरिए शहर में खरीदारी की चार पसंदीदा जगहों को जोड़ा गया है. […]
नयी दिल्ली: दिल्ली मेट्रो नेटवर्क के तीसरे चरण के दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस-लाजपत नगर खंड पर मेट्रो सेवा को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखायी. इसे पिंक लाइन नाम दिया गया है. इस खंड के जरिए शहर में खरीदारी की चार पसंदीदा जगहों को जोड़ा गया है. यात्रियों के लिए इस रूट पर मेट्रो सेवा दोपहर एक बजे से शुरू होगयी. शहरी मामलों के मंत्री पुरी ने इसे दिल्ली के लिए गौरव का क्षण बताया.
नव उद्घाटित इस खंड पर छह नए मेट्रो स्टेशन – सर विश्वेश्वरैया मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, आइएनए, सरोजनी नगर, साउथ एक्सटेंशन और लाजपत नगर – शामिल हैं. इन सभी स्टेशनों को ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्लेटिनम रेटिंग दी है. यह रेटिंग ऊर्जा और पानी की कम खपत, प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, कम कचरा उत्पन्न करने आदि जैसे मानकों पर खरा उतरने पर दी जाती है. इस सातवीं लाइन के उद्घाटन के साथ ही 214 स्टेशनों के माध्यम से शहर में मेट्रो के नेटवर्क का 296 किलोमीटर तक विस्तार हो गया है.
ये खबरें भी पढ़ें :
