जानें एक पाकिस्तानी महिला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को क्यों कहा- शुक्रिया…

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के एक बच्चे के परिवार ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भारत में उसके बोन मैरो के उपचार को लेकर मेडिकल वीजा देने के लिए धन्यवाद दिया है.... आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की रहने वाली लता शारदा ने सुषमा स्वराज से अपने रिश्तेदार को मेडिकल वीजा देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 11:20 AM

नयी दिल्ली: पाकिस्तान के एक बच्चे के परिवार ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भारत में उसके बोन मैरो के उपचार को लेकर मेडिकल वीजा देने के लिए धन्यवाद दिया है.

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान की रहने वाली लता शारदा ने सुषमा स्वराज से अपने रिश्तेदार को मेडिकल वीजा देने का आग्रह किया था. उसने कहा था कि बच्चे का भारत में तत्काल बोन मैरो का इलाज कराया जाना जरूरी है.

सोमवार को महिला ने ट्वीट किया कि उसे जानकारी मिली है कि वीजा का आवेदन मंजूर कर लिया गया है. सुषमा ने बच्चे की तस्वीर के साथ लता के ‘धन्यवाद संदेश’ को ट्विटर पर शेयर किया.