सुषमा की तारीफ करते हुए पाक महिला ने कहा, ”काश आप हमारी पीएम होतीं, तो पाकिस्तान बदल गया होता”

नयी दिल्ली : ट्विटर पर अपनी मौजूदगी और लोगों तक मदद पहुंचाने के कारण भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ही चर्चे में रहती हैं. इस बार उन्होंने एक पाकिस्तानी का दिल जीत लिया है. दरअसल, सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग को इलाज के लिए भारत आने के इच्छुक एक पाकिस्तानी नागरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 11:21 AM

नयी दिल्ली : ट्विटर पर अपनी मौजूदगी और लोगों तक मदद पहुंचाने के कारण भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अक्सर ही चर्चे में रहती हैं. इस बार उन्होंने एक पाकिस्तानी का दिल जीत लिया है. दरअसल, सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चयोग को इलाज के लिए भारत आने के इच्छुक एक पाकिस्तानी नागरिक को वीजा देने का निर्देश दिया है. सुषमा ने हिजाब आसिफ नामक एक पाकिस्तानी महिला द्वारा विदेश मंत्री से तत्काल हस्क्षेप करने की मांग करने के बाद भारतीय उच्चयुक्त गौतम बंबावाले को यह निर्देश दिया.

बोलीं सुषमा स्वराज- इराक में भारतीयों की मौत का अब तक सबूत नहीं, मोसुल का चप्पा-चप्पा छान मार रहे हैं हम

अपने अनुरोध पर सुषमा के तत्काल कदम उठाने से प्रसन्न हिजाब ने सुषमा की सराहना कि और कहा कि अगर सुषमा उनके देश की प्रधानमंत्री होती तो पाकिस्तान बदल गया होता. पाकिस्तानी मरीज को वीजा देने के निर्देश देने के कुछ देर बाद हिजाब ने ट्वीट किया, ‘ ‘ सुषमा स्वराज आपको क्या कहूं? सुपरवूमन ? आपकी उदारता को बयां कराने के लिए शब्द ही नहीं हैं. आपसे प्यार करती हूं और आपकी सरहना करने से खुद को रोक नहीं सकती. ‘ ‘

…तो इसलिए भारत ने चीन से लिया है पंगा, पढ़ें सुषमा स्वराज ने सदन में क्या कहा

इससे पहले हिजाब के आवेदन पर सुषमा ने आश्चर्य जताया था कि पाक प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने मरीज को वीजा देने के लिए सिफारिशी पत्र से इनकार कर दिया है. दरअसल, यह पाकिस्तानी नागरिक लिवर के रोग से ग्रस्त है और इलाज कराने के लिए भारत आना चाहती है.