युवक की मौत, हत्या की आशंका
प्रतिनिधि, कोचाधामन. प्रखंड के कैरीबीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित सोनार टोला कैरी बीरपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक
प्रतिनिधि, कोचाधामन. प्रखंड के कैरीबीरपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित सोनार टोला कैरी बीरपुर में एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान राजकुमार सोनार (30) के रूप में हुई है. बिशनपुर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना को लेकर मृतक की पत्नी का कहना है कि उसका लिवर डेमेज था इसी कारण से मौत हुई है. जबकि मृतक के माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि राजकुमार सोनार की शादी पांच साल पहले हुई थी. तब से पति-पत्नी के बीच अनबन चल रहा था. पति-पत्नी परिवार के अन्य सदस्यों से अलग हटकर रहा रहे थे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना को लेकर तहकीकात की जा रही है. घटना को लेकर पत्नी या उनके माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों की ओर से कोई आवेदन अब तक थाने में नहीं दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
