Deoghar news : करंट लगने से महिला की मौत, मायके वाले लगा रहे मार देने का आरोप

कुंडा के चांदडीह गांव में करंट लगने से मृतका की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद परिजनों ने ससुरालवालों पर विवाहिता को मार दने का आरोप लगाया है.

By ASHISH KUNDAN | September 26, 2025 8:46 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के चांदडीह गांव में विवाहिता रानी कुमारी (23 वर्ष) को अचानक करंट लग गया. इलाज के लिए पति राज कुमार गुप्ता उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद महिला की मौत हो गयी. मृतका की मां जिले के मारगोमुंडा निवासी ज्योति देवी ने मामले मे बेटी के ससुराल वालों पर करंट लगाकर मार देने का आरोप लगा रहे हैं. मृतका को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है. बताया जाता है कि उसकी शादी राजकुमार से 14 मार्च 2023 को हुई थी. पति के अनुसार स्नान करने के दौरान रानी ने भीगे हाथ से मोटर का प्लग खोलने का प्रयास किया, तभी उसे करंट लग गया. वह दुकान पर था, जहां दो-तीन महिलाएं सामान ले रहीं थीं. सूचना मिलते ही तुरंत वह घर गया और पत्नी को इलाज के लिये सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां कुछ देर इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मृतका की मां सहित मायके वाले भी सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर की सूचना पर बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. मृतका की मां ज्योति देवी आरोप लगा रही है कि दामाद सहित ससुराल वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. आरोप लगाया कि पैसे की मांग को लेकर बेटी को करंट लगाकर मार दिया गया है. उधर मामले की सूचना पाकर कुंडा थाने की पुलिस भी जांच के लिये चांदडीह गांव पहुंची थी, तब परिजन रानी को इलाज कराने सदर अस्पताल निकल चुके थे. रानी की मौत के बाद सदर अस्पताल स्थित बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस ने मृतका की मां सहित परिजनों का बयान भी रिकॉर्ड कर लिये है, जो अग्रेतर कार्रवाई के लिये कुंडा थाना भेजा जायेगा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है