बेटे ने ससुराल वालों के साथ मिलकर विधवा मां को मारपीट कर निकाला घर से, मामला दर्ज

विधवा मां को मारपीट कर निकाला घर से, मामला दर्ज

By Dipankar Shriwastaw | September 5, 2025 7:07 PM

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के सुलिंदाबाद वार्ड नंबर 43 निवासी स्व. सुटाय खान की पत्नी सीमा खातून ने अपने सगे बेटे और उनके ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट करने, किरायेदार के साथ गाली-गलौज करने एवं घर से बेदखल कर देने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़िता ने बताया कि वह विधवा महिला है. उन्होंने किसी तरह अपने हिस्से की जमीन पर घर बनाकर रह रही थी. वर्ष 2020 में उन्होंने अपने घर का एक कमरा ठाकुर चौक वार्ड नंबर 42 निवासी रामचरण ठाकुर की पत्नी शीला ठाकुर को 5 वर्ष के लिए किराये पर दिया था. फिर 10 जनवरी 2025 को दूसरा किरायानामा भी बना दिया था. जिस पर उनके अलावे उनके पुत्र मो परवेज का भी हस्ताक्षर है. लेकिन बीते दिनों उनका पुत्र मो परवेज अपनी पत्नी और ससुराल वालों के पक्ष में एकमत होकर उनके साथ गाली गलौज करने लगा एवं घर से भाग जाने की धमकी दी. विरोध करने पर मारपीट करते पिलास से उनका दांत उखाड़ लिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया. फिर इलाज के बाद जब वह वापस घर पहुंची तो उनलोगों ने उन्हें घर में घुसने नहीं दिया गया. ऐसे में वे अपनी ननद के घर रह रही है. उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान उनलोगों ने घर में जमकर लूटपाट मचायी. साथ ही किराएदार शीला ठाकुर के साथ भी गाली-गलौज की गयी. उनके जेवर की दुकान में तालाबंदी कर दी गयी है. साथ ही उन्हें दुकान नहीं खोलने की धमकी दी गयी है. जबकि उन्होंने शीला ठाकुर को अगले 4 वर्ष का किराए का एकरारनामा कर दिया था. जिस पर उनके पुत्र मो परवेज की भी सहमति थी. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है