बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन

बार-बार ट्रांसफार्मर जलने से ग्रामीण परेशान, किया प्रदर्शन

By Dipankar Shriwastaw | September 25, 2025 6:48 PM

सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के पड़रिया पंचायत अंतर्गत अरसी गांव में लगातार बिजली ट्रांसफर्मर जलने से गांव वासी बीते एक सप्ताह से काफी परेशान हैं. इस उमस भरी गर्मी में विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मालूम हो कि विद्युत सब स्टेशन मौरा अंतर्गत अरसी बस्ती में लगा 63 केवीए के ट्रांसफार्मर अधिक भार होने के कारण एक सप्ताह पहले जल गया था. जिसके बाद बदल कर दोबारा 63 केवीए का ही लगा दिया गया. जो फिर से जल गया. जबकि स्थानीय ग्रामीण बार-बार जल रहे ट्रांसफार्मर के कारण अधिक क्षमता वाले लगाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय कनीय अभियंता के द्वारा अधिक क्षमता वाला ट्रांसफार्मर नहीं दिया जा रहा है. जिसके खिलाफ गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को दर्जनों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन देकर जल्द 100 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगायी है. आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि मौरा जेई नीरज कुमार को जब मामले की जानकारी देने के लिए फोन किया जाता है तो वो फोन नहीं उठाते हैं. जिससे आमजनों को अंधेरे में रहना पडता है. दुर्गा पूजा जैसे पर्व में अधिकांश लोग बाहर से अपने गांव आये हैं. लगातार ट्रांसफार्मर जल रहा है, इससे आमजन गर्मी से परेशान हैं. वहीं बस्ती के लोग अंधकार में रहने को विवश हो गये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 63 केवीए ट्रांसफार्मर जल गया था, जिसे 23 सितंबर को बदला गया. लेकिन अब हालात यह है कि क्षमता से अधिक भार होने से ट्रांसफार्मर सातवीं बार जल गया है. आवेदन देने वालों में मुख्य रूप से शिवेंद्र नारायण सिंह, राकेश कुमार, इंद्रदेव सिंह, अमर यादव, शिवऩंदन साह, अरविंद यादव, मनोज शर्मा, मणि यादव, गणेश यादव, जवाहर साह, भोलन सादा, मणि सादा, कारी राम, लखपति साह, निर्मल कुमार सिंह,चंदन कुमार सिंह, सीता देवी, सोनी देवी सहित दर्जनों लोग शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है