वेतन व बकाया मामले से नाखुश संघ ने दिया ज्ञापन

दीपक-14शिक्षक संघ ने डीइओ से कहा-हो रही है दिक्कत भुगतान नहीं होने से अटक रहे काम, जल्द कराएं वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीइओ

By LALITANSOO | August 26, 2025 9:38 PM

दीपक-14

शिक्षक संघ ने डीइओ से कहा-हो रही है दिक्कत

भुगतान नहीं होने से अटक रहे काम, जल्द कराएं

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीइओ व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) से भेंट की. ज्ञापन सौंपा और समस्याएं बतायीं. संघ के संरक्षक रघुवंश प्रसाद सिंह, अभय निर्भय व पवन प्रतापी भी थे. बताया गया कि शिक्षकों की समस्याएं लंबित हैं. दोनों अधिकारियों ने समस्याएं सुनने के बाद कहा कि जल्द ही समाधान करेंगे. इस दौरान वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष हेमंत कुमार, उप प्रधान सचिव अखिलेश पाठक, सचिव अजय मिश्रा, इंद्र भूषण समेत अन्य सदस्य मौजूद थे.

ये है मुख्य मांग

– वेतन का भुगतान:

विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करना और बकाया वेतन का भुगतान

– तकनीकी समस्या:

एचआरएमएस ऑनबोर्डिंग में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण दर्जनों शिक्षकों का वेतन पांच माह से रुका है

– इपीएफओ:

शिक्षकों की इपीएफओ कटौती के बावजूद सरकारी अंशदान जमा नहीं किया जा रहा है.

– कोर्ट का आदेश:

पटना उच्च न्यायालय द्वारा राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार मामले में पारित आदेश का कार्यान्वयन

– एमएसीपी लाभ:

एमएसीपी लाभ से वंचित शिक्षकों को स्वीकृति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है