Dhanbad News: नवजात की मौत पर अस्पताल में हंगामा

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम अस्पताल में नवजात की मौत होने पर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

By ASHOK KUMAR | September 26, 2025 2:46 AM

पुलिस के हस्तक्षेप पर शांति हुआ मामला, मुआवजा पर बनी सहमति

बरवाअड्डा/धनबाद.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ स्थित श्रीराम अस्पताल में गुरुवार को एक नवजात की मौत हो जाने पर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों व परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन को घेरकर विरोध-प्रदर्शन किया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. बाद में बरवाअड्डा थाना प्रभारी रजनीकांत की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच वार्ता हुई. इसमें परिजनों को एक लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन नवजात का शव लेकर चले गये.

परिजनों ने लगाया प्रसव में लापरवाही बरतने का आरोप

जानकारी के अनुसार सुसनीलेवा निवासी सुलेमान अंसारी ने अपनी पत्नी रेशमा परवीन को प्रसव के लिए श्रीराम अस्पताल में सुबह लगभग सात बजे भर्ती कराया था. परिजनों ने बताया कि नार्मल आपरेशन से प्रसव कराया गया. कुछ देर बाद डाक्टरों ने परिजनों को बुलाकर बताया कि शिशु ने मल खा लिया है. इससे उसकी जान को खतरा है. फिर कुछ देर बाद डाक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत हो गयी है. इसके बाद डाक्टरों ने नवजात का शव परिजनों को सौंप दिया. परिजन उसे घर ले गये. घर में नवजात को नहलाने के दौरान परिजनों ने देखा कि उसके सिर पर दो गंभीर कट हैं और खून निकल रहा है. इसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण उसे लेकर पुन: अस्पताल पहुंचे और प्रसव में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हो, हंगामा करने लगे.

चिकित्सक ने आरोप को बेबुनियाद बताया

इस संबंध में डाक्टर अनीता ने बताया कि परिजनों का आरोप झूठा व बेबुनियाद है. मरीज को एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया था. सुबह उसे श्रीराम अस्पताल लाया गया था. परिजनों को बताया गया कि बच्चे ने मां के पेट में मल त्याग कर दिया है. इससे परेशानी बढ़ सकती है. परिजनों के कहने पर ही सामान्य आपरेशन से प्रसव कराया गया. लेकिन बच्चा को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसकी जानकारी परिजनों को दी गयी और बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने को कहा गया. लेकिन परिजनों ने यहीं इलाज करने का आग्रह किया. काफी प्रयास के बाद भी नवजात को बचा नहीं सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है