Dhanbad News: दोहरे हत्याकांड में शिवलीबाड़ी के युवक को ले गयी यूपी पुलिस
Dhanbad News: यूपी के जौनुपुर में हुई थी दो लोगों की हत्या
Dhanbad News: यूपी के जौनुपुर में हुई थी दो लोगों की हत्या Dhanbad News: उत्तरप्रदेश के जौनपुर जिले के मुगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में घटित दोहरे हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस ने शिवलीबाड़ी अली मुहल्ला निवासी कलीम मुहम्मद उर्फ टुन्ना को मंगलवार की रात हिरासत में लिया है. यूपी पुलिस कलीम को उत्तर प्रदेश ले गयी. बताया जाता है कि 13 सितंबर को जौनपुर के मुगरा बादशाहपुर में मो शाहजहां व मो जहांगीर (दोनों भाई) की हत्या कर दी गयी थी. मामले में मुगरा बादशाहपुर थाना में कांड संख्या 227/25 अंकित किया गया है. जौनपुर पुलिस को तकनीकी जांच में हत्या में आसनसोल व कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के लोगों की संलिप्तता सामने आयी. एसओजी की टीम लगातार आसनसोल से कुमारधुबी तक संदिग्ध की खोज में लगी थी. यूपी पुलिस इस मामले में तकनीकी सेल के आधार पर कलीम मुहम्मद के घर की रैकी कर रही थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर यूपी पुलिस पहुंची थी. जानकारी के अनुसार कलीम मुहम्मद आसनसोल हीरापुर के धर्मपुर का रहने वाला है और वर्ष 2004 से ही वह शिवलीबाड़ी में पत्नी, बेटी व बेटा के साथ रह रहा है. हत्या मामले में दो मृतकों में एक मो शाहजहां कलीम मुहम्मद का बहनोई है. पूर्व में मो शाहजहां व मो जहांगीर आसनसोल में रहते थे और स्क्रैप का व्यवसाय करते थे. कुछ वर्ष पूर्व ही दोनों भाई अपना व्यवसाय समेट कर जौनपुर चले गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
