20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नरपतगंज बस स्टैंड के समीप रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने अररिया से दिल्ली जा रही यात्री बस से 20 किलो गांजा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया.

By PRAPHULL BHARTI | August 31, 2025 7:25 PM

नाबालिग किशोरी की आड़ में की जा रही थी गांजा की तस्करी नरपतगंज. नरपतगंज बस स्टैंड के समीप रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने अररिया से दिल्ली जा रही यात्री बस से 20 किलो गांजा सहित दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गांजा तस्कर अपने साथ एक 14 वर्षीय किशोरी को साथ लेकर दिल्ली के शाहीन बाग जा रहा था. गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने यात्री बस को रोक कर तलाशी ली तो दो बैग से 20 किलो गांजा बरामद हुआ. दोनों तस्कर को हिरासत में लेकर थाना लाया. गिरफ्तार तस्कर में मो साबेज पिता अब्दुल रहमान गाजियाबाद, दीपक विहार खोड़ा कॉलोनी सेक्टर 58 का निवासी बताया जा रहा है. उसके साथ एक 14 वर्षीय किशोरी को भी पूछताछ के बाद विधि निरूद्ध किया गया. किशोरी मुरादाबाद की बतायी जाती है. गिरफ्तार तस्कर साबेज ने बताया कि चार दिन पूर्व अपनी भांजी को मुरादाबाद से लेकर अपने साथ अररिया आया था. इस दौरान वह बड़हारा कोठी क्षेत्र में रह रहा था. रविवार को फारबिसगंज से दिल्ली के शाहीन बाग के लिए वह दोनों बस में बैठा था. पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि इससे पूर्व भी वह तीन से चार बार अररिया आ चुका है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यात्री बस से 20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर सहित एक नाबालिग लड़की से पूछताछ किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है