Samastipur: टीकाकरण के बाद बेहोश हुई दो छात्रा, कर्मियों को बनाया बंधक

प्रखंड के निकसपुर पंचायत स्थित उमवि गोढियारी में एचपीवी टीकाकरण के दौरान दो छात्राएं बेहोश हो गईं.

By RANJEET THAKUR | September 25, 2025 4:58 PM

मोरवा . प्रखंड के निकसपुर पंचायत स्थित उमवि गोढियारी में एचपीवी टीकाकरण के दौरान दो छात्राएं बेहोश हो गईं. जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण इकट्ठा हो गये. हंगामा करना शुरु कर दिया. इसी बीच विद्यालय के कमरे में बैठी स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बना लिया गया. काफी हो-हल्ला करने के बाद एंबुलेंस की मदद से पीड़ित छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॉ केसी विद्यार्थी ने उसका इलाज किया. परिजन व विद्यालय के शिक्षकों का कहना था कि छात्रा कभी-कभार असेंबली के दौरान भी बेहोश हो जाती थीं. घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरुवार को निकसपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढियारी में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण का शिविर लगाया गया था. इसमें तीन सीएचओ, दो एएनएम और आशा कार्यकर्ता के अलावा बीसीएम रजनी वाला टीकाकरण के लिए पहुंची थी. 61 छात्राओं को टीका दिया गया था. इसी क्रम में भीषण गर्मी के कारण दो छात्राएं बेहोश हो गईं. बेहोशी की जानकारी मिलते ही बच्चों में अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंचे अवधेश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि अरुण सक्सेना आदि ने मामले को समझाबुझा कर शांत कराया. ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर छात्रा का हालचाल लिया. इसके बाद कर्मियों को बंधकमुक्त किया गया. डॉ केसी विद्यार्थी ने बताया कि पूर्व से ही छात्रा किसी बीमारी से ग्रसित है. वह काफी कमजोर भी है. जिसके कारण उसे बेहोशी आती है. वैसे भीषण गर्मी के कारण भी टीकाकरण के बाद कुछ लोगों को परेशानी होती है. उसे स्लाइन चढ़ाया गया है. छात्रा पूरी तरह स्वस्थ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है