टीके के बाद हुई मौत के केस में जांच करने पहुंची टीम

मुजफ्फरपुर. आंगनबाड़ी केंद्र पर गलत सूई देने से चार महीने के मासूम की मौत मामले में जिला से जांच करने के लिए टीम बोचहां पहुंची. टीम में डब्लूएचओ के साथ

By Kumar Dipu | August 13, 2025 6:39 PM

मुजफ्फरपुर

. आंगनबाड़ी केंद्र पर गलत सूई देने से चार महीने के मासूम की मौत मामले में जिला से जांच करने के लिए टीम बोचहां पहुंची. टीम में डब्लूएचओ के साथ जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से चार सदस्य गये थे. टीम ने बच्ची को जिस वायल से सूई दी थी, उसी से अन्य चार बच्चों को भी टीके लगाये गये थे. उन सभी का हालचाल लिया. वे सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उनके परिजनों से भी बातचीत की गयी. करीब चार घंटे जांच करने के बाद टीम वापस चली आयी. शिवराहा वासुदेव निवासी देवलाल राय की पत्नी पूनम ने आरोप लगाया था कि 23 जुलाई को एएनएम ने खबर भेजकर उसे बच्चे के साथ बुलाया था. तब बच्चे को बुखार था.यह बात एएनएम को बताई और कहा कि अभी सूई नहीं दें.फिर भी एएनएम ने टीका लगा दिया. आधे घंटे बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच रास्ते में ही उसकी सांसें थम गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है