Dhanbad News: प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, छात्राओं ने चार घंटे स्कूल में किया हंगामा
Dhanbad News: बरवापूर्व के पीएम श्री महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का मामला, प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग कर रही थीं छात्राएं
Dhanbad News: बरवापूर्व के पीएम श्री महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय का मामला, प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग कर रही थीं छात्राएं
Dhanbad News: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बरवापूर्व स्थित पीएमश्री महेंद्र प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा पर छात्राओं ने अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाया है. घटना मंगलवार की है. मामले को लेकर छात्राओं ने गुरुवार को विद्यालय में चार घंटे तक जमकर हंगामा किया. छात्राओं का कहना था कि परीक्षा में बैठने के लिए बेंच-टेबल की मांग करने पर प्रधानाध्यापक ने अभद्र टिप्पणी करते हुए उनकी गोद में बैठने की बात कही. छात्राएं प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबित करने की मांग कर रही थीं.युवक ने छात्राओं से किया गाली-गलौज, अभिभावकों ने धुना
हंगामा के दौरान बरवा गांव के बीरबल मंडल नामक युवक ने छात्राओं को गाली-गलौज कर दिया. इसमें छात्राएं और भड़क गयीं. अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने आरोपी युवक की धुनाई कर स्कूल के कमरे में बंद कर दिया और गोविंदपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को ले जाने का प्रयास किया, तो अभिभावकों विरोध किया.डीएसपी व सीओ ने मामला शांत कराया
माहौल बिगड़ते देख डीएसपी शंकर कामती, इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद राउत, सीओ धर्मेंद्र दुबे आदि पहुंचे और लोगों को शांत कराया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जायेगी. इधर, पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. इधर, आरोपी प्रधानाध्यापक गुरुवार को विद्यालय नहीं आये थे.आरोप गलत, पूरे मामले की जांच हो : प्रधानाध्यापक
इधर, प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने आरोप को गलत बताते हुए कहा कि जांच समिति का गठन कर पूरे मामले की जांच हो. हंगामा प्रायोजित था. वर्ष 1995 से विद्यालय में शिक्षक हूं. कभी इस तरह का आरोप नहीं लगा. अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता हूं. स्कूल के ही दो शिक्षक छात्र-छात्राओं को बहका रहे हैं. घटना की लिखित सूचना डीइओ को दे दी है.जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी
मामला संज्ञान में आया है. जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जांच टीम का गठन कर विद्यालय भेजा जायेगा. रिपोर्ट पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.अभिषेक झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, धनबादB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
