किडजी जॉनी व माउंट लिटेरा जी स्कूल में उत्साह के साथ मना शिक्षक दिवस

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | September 5, 2025 5:55 PM

पूर्णिया. शहर के महबूब खां टोला स्थित किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिटेरा जी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं कविताओं के माध्यम से हुई जिसमें शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया गया. फिर, शिक्षकों के लिए विभिन्न रोचक खेल और गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खूब आनंद उठाया. कार्यक्रम में केक कटिंग से वातावरण और भी खुशनुमा हो गया. इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से सभी शिक्षकों को ‘टोकन ऑफ लव’ प्रदान किया गया, जिससे शिक्षकों के चेहरों पर खुशी झलक उठी. कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय की प्रिंसिपल अम्बरीन खान के मार्गदर्शन में हुआ. इस मौके पर निदेशक त्रिदीप कुमार दास ने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर इस विशेष दिन को यादगार बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है