Jamshedpur News : राष्ट्रपति भवन में छाया जमशेदपुर का स्वाद, स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में गुजिया, ठेकुआ ने लूटी वाहवाही

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) उत्पाद प्रदर्शनी में जमशेदपुर के स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों ने खूब वाहवाही बटोरी.

By RAJESH SINGH | September 1, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल और स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) उत्पाद प्रदर्शनी में जमशेदपुर के स्थानीय व्यंजनों और उत्पादों ने खूब वाहवाही बटोरी. पूरे झारखंड की ओर से तैयार की गयी विभिन्न प्रकार की सामग्रियों को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने तैयार किया था. मानगो नगर निगम की भारती महिला समिति ने अपने स्वादिष्ट गुजिया, ठेकुआ और नमकीन से लोगों का दिल जीत लिया. फेस्टिवल के दौरान, भारती महिला समिति की ओर से तैयार की गयी 1 क्विंटल 27 किलो गुजिया की बिक्री हुई. आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की संयुक्त सचिव, डीएवाई-एनयूएलएम, ईशा कालिया ने विशेष रूप से झारखंड के स्टॉल का दौरा किया और उत्पादों की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से स्थानीय कला और कौशल को राष्ट्रीय मंच पर लाने का एक बेहतरीन अवसर मिलता हैं. मंत्रालय की मेघना मैथ्यूज और अन्य पदाधिकारियों ने झारखंड के प्रयासों की सराहना की. फेस्टिवल में उत्कृष्ट भागीदारी के लिए मानगो नगर निगम के तहत संचालित भारती महिला समिति सीताराम महिला समिति (लातेहार), नारी शक्ति महिला समिति (गुमला) और मां वैष्णवी महिला समिति (बुंडू) को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से ”अप्रिसिएशन सर्टिफिकेट” देकर सम्मानित किया गया.

मानगो के सीएमएम निर्मल कुमार हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मानगो नगर निगम के सीएमएम निर्मल कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने सम्मानित किया. इसके अलावा बुंडू नगर पंचायत के मुकेश कुमार और गुमला नगर परिषद के राहिल डुंगडुंग को भी सम्मानित किया गया. मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग निदेशालय, झारखंड के निदेशक, सहायक निदेशक और एसएमएम कुमार बम ने पूरी टीम को बधाई दी. उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि यह सम्मान इस योजना से जुड़े झारखंड के साथ-साथ मानगो की महिला समितियों की मेहनत, लगन एवं आत्मनिर्भरता का परिणाम है. इससे अन्य समूहों को प्रेरणा और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है