नारायणपुर उच्च विद्यालय में चहारदीवारी नहीं

प्रतापपुर. प्रखंड के नारायणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में चहारदीवारी नहीं रहने से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय परिसर में हमेशा मवेशी घूमते रहते हैं.

By DINBANDHU THAKUR | December 13, 2025 6:25 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के नारायणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में चहारदीवारी नहीं रहने से बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय परिसर में हमेशा मवेशी घूमते रहते हैं. गंदगी पसरी रहती है. बच्चे अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं. विद्यालय में चोरी की घटना होती रहती है. अब तक छह बार विद्यालय में चोरी हो चुकी है. 11 दिसंबर की रात विद्यालय से स्मार्ट टीवी, इन्वर्टर व स्ट्रेबलाइजर सहित कई सामान की चोरी हो गयी. प्रधानाध्यापक परशुराम महतो ने कहा कि विद्यालय में भवन के साथ-साथ चहारदीवारी का भी अभाव है. विद्यालय परिसर में लगे पेड़-पौधे को बचाने के लिए तार की जाली लगायी है, लेकिन इसे किसी ने तोड़ दिया है. चहारदीवारी के लिए विभाग को कई बार पत्र लिखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है