भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने अर्पणा को किया सम्मानित

13 सीएच 2- सम्मानित करते अतिथि. इटखोरी. भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित 41वें राष्ट्रीय दलित लेखक सम्मेलन में झारखंड की पीएचडी शोधार्थी अर्पणा कुमारी को वीरांगना

By DINBANDHU THAKUR | December 13, 2025 6:26 PM

13 सीएच 2- सम्मानित करते अतिथि. इटखोरी. भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से आयोजित 41वें राष्ट्रीय दलित लेखक सम्मेलन में झारखंड की पीएचडी शोधार्थी अर्पणा कुमारी को वीरांगना सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें शिक्षा के उच्च मानकों को बनाये रखने, दलित, शोषित व वंचित लड़कियों की शिक्षा के उत्थान के लिए दिया गया है. 12 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एसपी सुमनाक्षर ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार सावित्री बाई फुले की वीरांगना भावना से प्रेरित है, जो महिलाओं एवं दलितों की शिक्षा तथा उत्थान के लिए जीवनभर संघर्ष करती रहीं. अकादमी ने अर्पणा कुमारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रयास से देश के दबे-कुचले वर्गों के लिए नयी उम्मीद जगी है. अर्पणा कुमारी ने कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देगा. वे वंचित लड़कियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाने के अपने अभियान को जारी रखेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है