लंबित आवासों को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने शनिवार को लंबित पड़े अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर बैठक की. बैठक का संचालन कॉ-ओर्डिनेटर मुकेश कुमार

By DINBANDHU THAKUR | December 13, 2025 6:25 PM

हंटरगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ निखिल गौरव कमान कच्छप ने शनिवार को लंबित पड़े अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास को लेकर बैठक की. बैठक का संचालन कॉ-ओर्डिनेटर मुकेश कुमार ने किया. बताया गया कि 2023-24 अबुआ आवास के 1124 लाभुक में 766 आवास का निर्माण हुआ है. 2024-25 में नया अबुआ आवास के लिए 1252 में 700 पूर्ण हो गया है. वहीं प्रधानमंत्री आवास में दूसरे किस्त में 918 में 654 पूरे हो गये हैं. वहीं 2016 से 2022 तक के 251 प्रधानमंत्री आवास अभी भी लंबित पड़े हुए हैं. इसे लेकर मुखिया, पंचायत सेवक को निर्देश दिया कि वे लंबित आवासों के लाभुकों से मिलें और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने को कहें. पैसा लेकर आवास नहीं बनाने पर कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर मुखिया मदन चौधरी, बसंती पन्ना, बृज किशोर सिंह, जोगिंदर यादव, साधना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह, दिलीप दास ,अजय यादव, पंचायत सचिव सोनू रजक, पीके खालको के अलावा सभी मुखिया, पंचायत सेवक, पंचायत सहायक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है